एक इंटरव्यू पर ये खुलासा किया गया था, की WWE रोस्टर में मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन के पहले दो रैसलर्स लगभग वायट फैमिली का हिस्सा बन चुके थे। solowrestling.com के साथ इंटरव्यू में पूर्व NXT स्टार जुडास डेवलिन – जो अभी लुचा अंडरग्राउंड में विबोरा के नाम से काम करते हैं – और स्मैकडाउन लाइव के मौजूदा सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को इस वायट फैमिली का हिस्सा बनने का मौका मिला था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के साथ साल 2013 में डेवलपमेंटल डील साइन की और प्रमोशन में काम करने लगे। फिर उन्होंने अगस्त 2015 में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में अपना डेब्यू किया। इतने बड़े फैक्शन के साथ डेब्यू कर के मॉन्स्टर स्ट्रोमैन को बहुत फायदा हुआ, लेकिन वायट फैमिली के साथ उन्होंने कम ही काम किया। जब ब्रांड का विभाजन हुआ तब उन्हें मंडे नाईट रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया था। एक अंग्रेजी प्रतिलेखन में जुडास डेवलिन का इंटरव्यू है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि वो पहले सुपरस्टार थे जिन्हें ब्रे वायट का भाई बनाने की योजना थी। लेकिन वो एकमात्र टैलेन्ट नहीं थे जिनपर WWE विचार कर रही थी। उनके अलावा "लोन वुल्फ" बैरन कॉर्बिन का भी नाम था। रैसलमेनिया 32 के पहले वो डेब्यू कर के वायट फैमिली का हिस्सा बनने वाले थे। जुडास डेवलिन ने ये कहा: “मैंने और डस्टी (रोड्स) ने ब्रे वायट के साथ कैमरे के सामने कुछ प्रोमो किये थे। उन्होंने और रैसलर्स को भी आजमाया, जिसमें से एक बैरन कॉर्बिन थे। मुझे वो जगह मिल जाती, लेकिन फिर मैं चोटिल हो गया।” कमर की सर्जरी के बाद डेवलिन आराम करने लगे और तब WWE ने अनुभवहीन ब्रॉन स्ट्रोमैन को आजमाने का निर्णय लिया, जो उस समय फ्लोरिडा के NXT लाइव इवेंट्स में रैसलिंग के गुण सीख रहे थे। वायट फैमिली का भविष्य अभी पक्का नहीं दिख रहा। वहां पर ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन के बीच अंदरुनी झगड़े चल रहे है। रॉयल रम्बल 2017 के विजेता रैंडी ऑर्टन और एलिमिनेशन चैम्बर जीतकर नए WWE चैंपियन ब्रे वायट के बीच ख़िताब के लिए रैसलमेनिया 33 पर भिड़ंत होगी। ऐसा लग रहा है सब चाल सही चली जा रही है। डेवलिन अभी लुचा अंडरग्राउंड में काम कर रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन वायट फैमिली के साथ डेब्यू करने के बाद रैसलिंग के गुण सीखें और अब मंडे नाईट रॉ का हिस्सा हैं। जहां तक बात बैरन कॉर्बिन की बात है उन्होंने स्मैकडाउन लाइव पर डेब्यू करने के बाद से अपना असर दिखाया है। रैसलमेनिया 32 पर उन्होंने डेब्यू करते हुए आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल के विजेता बने थे और धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। लेखक: डोनाल्ड गुरेरा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी