WWE ने मंडे नाइट रॉ में होने वाले एक अहम सेगमेंट को पहले ही दर्शकों के सामने रख दिया है। सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बीच हुए 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच के बाद WWE ने अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला, जिसमें रॉ की बेली शामिल थी। उस वीडियो में बेली ने कहा कि वो खुश है कि टीम रॉ की जीत हुई, लेकिन शार्लेट ने उनके ऊपर हमला करकर उनका सारा मज़ा खराब कर दिया। रॉ विमेन्स चैम्पियन के इस व्यवहार के बाद उन्होंने कहा कि वो रॉ में उनसे बदला जरूर लेंगी। WWE शार्लेट और बेली के बीच हैल इन ए सैल में इन दोनों के मैच के बाद से ही साथ में कहानी में लाना चाहती थी और इन दोनों का मैच अफवाह के अनुसार रैसलमेनिया 33 में होना था। आज वो अफवाह सही भी साबित होती दिखी खासकर जब शार्लेट ने मैच के बाद बाद बेली पर हमला कर दिया, क्योंकि टीम रॉ के लिए विनिंग पिन उन्होंने नहीं किया था। अब जब बेली ने खुद कहा कि वो शार्लेट से बदला जरूर लेंगी, उससे उन्होंने अफवाह को तूल दें दी। शार्लेट ने जब से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है, तब से ही वो पीपीवी में हारी नहीं है। उन्होंने डीवाज़ चैंपियनशिप 20 सितंबर को नाइट ऑफ चैम्पियंस मे निकी बैला से जीती और बाद में वो उसे 25 जुलाई को हुए रॉ के एपिसॉड़ में साशा बैंक्स से हार गई थी। शार्लेट ने विमेंस चैंपियनशिप को समरस्लैम में वापिस जीता और अक्टूबर 3 को रॉ में साशा बैंक्स से फिर वो यह चैंपियनशिप हार गई। अंत में हैल इन ए सैल में उन्होंने एक बार फिर टाइटल अपने नाम किया। जब से बेली ने मेन रोस्टर में डैब्यू किया है, उसी समय से फैंस उन्हें विमेन्स चैंपियनशिप के लिए लड़ते देखना चाहती है। हालांकि WWE ने उन्हें सीधा यह मौका ना देते हुए, पहले उन्हें डैना ब्रुक के साथ कहानी में रखा। यह कहानी हैल इन ए सैल में खत्म हुई, जहां उन्होंने डैना ब्रुक को हराया। इस विडियो में सर्वाइवर सीरीज के बाद बेली ने क्या कहा उसकी जानकारी है।