WWE दिग्गज Becky Lynch ने की भारतीय Superstar के डांस की तारीफ, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

बैकी लिंच को पसंद आया शैंकी का लेटेस्ट एक्ट
बैकी लिंच को पसंद आया शैंकी का लेटेस्ट एक्ट

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए साथी सुपरस्टार शैंकी (Shanky) की तारीफ की है। स्मैकडाउन (SmackDown) में शैंकी के प्रदर्शन के बाद WWE यूनिवर्स में उनके नाम की चर्चा खूब हो रही है। सात फीट एक इंच लंबे स्टार को लॉकर रूम में जिंदर महल (Jinder Mahal) के एंट्रेंस थीम पर नाचते हुए देखा गया था। कुछ देर बाद वह महल के साथ रिंग में आए थे और वहां भी वह डांस ही कर रहे थे।

WWE ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और इस पर केविन ओवेंस ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मजाकिया तौर पर कहा है कि शैंकी ही वह व्यक्ति हो सकते हैं जो रोमन रेंस को हराएंगे। ओवेंस के ट्वीट पर बैकी लिंच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शैंकी की जमकर तारीफ की है।

शैंकी की तारीफ करने वाली इकलौती रेसलर नहीं हैं बैकी लिंच

शैंकी लगभग एक साल से WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। उन्होंने अगस्त 2021 में RAW में अपना डेब्यू किया था और वीर महान के साथ ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा था। भारतीय सुपरस्टार को 2021 के ड्रॉफ्ट में SmackDown में भेजा गया था। पिछले साल WWE के साथ इंटरव्यू में जिंदर महल ने शैंकी की जमकर तारीफ की थी।

महल ने कहा था, मैंने सुना है कि हमारे पास भारत से एक स्पेशल हाई-फ्लायर आया है और मैं उसे देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। इसके अलावा भी हमारे पास दो जायंट मौजूद हैं और मैं उनके लिए भी उत्सुक हूं। उन्हें देखकर मुझे युवा ग्रेट खली की याद आती है। वे भविष्य हैं। वे अगली पीढ़ी को भी प्रेरित करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही एक और ट्राईआउट होगा और हमें कुछ नए टैलेंट मिलेंगे।

SmackDown में जो हुआ उसे देखते हुए अधिकतर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE फिलहाल शैंकी के लिए कॉमेडी एक्ट ही प्लान कर रही है। शैंकी फिलहाल केवल 30 साल के हैं और ऐसे में उनके चाहने वालों की उम्मीदें हैं कि वह भविष्य में बड़ी फिउड में शामिल हों।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
App download animated image Get the free App now