UFC: क्या इस महीने हो रही है रोंडा राउज़ी की लड़ाई?

रोंडा राउज़ी एक ऐसी स्टार हैं जो काफी समय से UFC का बड़ा चेहरा रही हैं। उनकी लड़ाई की जब भी बात होती है तो उनके और UFC फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। लेकिन अपनी पिछली लड़ाई में हॉली होम से हारने के बाद रोंडा राउज़ी लगभग एक साल से किसी भी लड़ाई में नहीं देखी गई हैं। उन्होने कई इंटरव्यू में इस बात को भी माना है की इस हार से उनके कॉन्फ़िडेंस पर काफी असर पड़ा है। लेकिन इतना समय निकलने के बाद सभी सोच रहे थे की अब सही में रोंडा कब लड़ाई के लिए लौट रही है? एक बयान में UFC के बॉस डेना वाइट ने संकेत दिए हैं की रोंडा जल्द वापिस कर सकती हैं। उन्होने कहा,"इस बात की काफी संभावना है की रोंडा राउज़ी आने वाले दिनों में अमेंडा नूनिस से सामना कर सकती हैं। मुझे इस बात की उम्मीद भी है की साल खत्म होने से पहले ही उनकी वापसी होगी।" आपको बता दें की रोंडा के हारने के बाद उनकी बैल्ट हॉली के पास थी और उसके बाद हॉली को मीशा टेट ने हराया। उसके बाद मीशा की अमेंडा नूनिस से हार हुई, और तब से ही लोग कह रहे हैं की कोई भी रोंडा जितना मज़बूत नहीं दिखता है। वैसे अभी तक इस बारे में रोंडा ने कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर डेना ने ये बड़ा बयान दिया है तो निश्चित ही इससे पहले उन्होने रोंडा से बात की होगी। अब ये देखना अहम होगा की रोंडा कब वापसी करती हैं।