विंस मेकमैहन TNA को खरीदना चाहते हैं: बिली कॉर्गन

पिछले कुछ समय में रैसलिंग जगत से जो जुड़ी जो बात सामने आई है, वो TNA की संभावित सेल है। TNA को खरीदने के लिए 3 बड़े दावेदार रेस में है। इस रेस में सबसे आगे बिली कॉर्गन है, जोकि पिछले कुछ समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और हाल ही में वो डिक्सी कार्टर के उत्तराधिकारी बने हैं। इसे खरीदने की दौड़ में दूसरा नाम सिनक्लेयर ब्रॉडकास्टिंग ग्रुप का है। जो रिंग ऑफ ऑनर की भी मालिक है। ये लोग अपनी टेलीविजन डील के लिए TNA औऱ ओवरसीज़ ब्रॉडकास्टिंग डील चाहते हैं। इन दोनों के अलावा तीसरी पार्टी WWE है जो काफी समय से विवाद में चल रही है जो TNA की विडियो लाइब्रेरी पर अपना काबू पाने की कोशिश कर रही है। TNA के प्रेसिडेंट बिली कोर्गन ने एक रेडियो प्लेटफार्म पर ESPN शो डेन डी बनार्ड इंटरव्यू के दौरान TNA के साथ अपनी अफेयर्स की बात कही थी। इंटरव्यू के दौरान बिली कोर्गन ने पुष्टि की थी की TNA पर कंट्रोल को लेकर कड़ी टक्कर हो सकती है। बिली से पूछा गया कि वो विंस मैकमैहन का सामना कैसे करेंगे, क्योंकि उन्होंने TNA को खरीदने का मन बना लिया है। कोर्गन से स्वीकार किया कि विंस एक रचनात्मक व्यक्ति हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि विंस TNA को खरीदना चाहते हैं क्योंकि ये रैसलिंग जगत में काफी नाम कमा चुकी है और अहम बन गई है। ले बाटर्ड ने इंटरव्यू के दौरान बिली से पूछा कि क्या इस रविवार को बाउंड फोर ग्लोरी पीपीवी होगा। बिली ने इसका कोई सही जवाब नहीं दिया। कोर्गन ने कहा की TNA हमेशा से ही बाउंड फोर ग्लोरी को लेकर रोप्स पर रहा है। बिली ने कहा कि पिछले तीन सालों से TNA को पीपीवी के लिए म्यूजिक सिटी मिरेकल की ज़रुरत पड़ी है। हर साल टाइट बजट होने के बाद भी ये टाइम पर हुआ है और इस बार भी ऐसा ही होगा। हालाँकि कोर्गन ने कहा कि TNA जल्द ही बिकने वाली है और शायद ये इसी हफ्ते हो जाए।