WWE मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। कर्ट एंगल पहले ही इसके लिए एंजो का नाम हटा चुके है क्योंकि उनका तबीयत काफी खराब हैं। वहीं अब रॉ के जनरल मैनेजर ने एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की इस टूर्नामेंट के लिए नई टीम बना दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ये टूर्नामेंट सिर्फ फेसबुक पर आने वाला था लेकिन अब शायद स्ट्रिमिंग सर्विस भी मिल सकती है। ये सब इसलिए हो रहा है कि क्योंकि WWE चाहती है कि इस टूर्नामेंट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख और उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आए। जिसके जरिए फ्यूचर में WWE इस तरह के टूर्नामेंट प्लान कर सके। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस इस शो के लिए एक शानदार जोड़ी है। ये सब रोमांच फैंस को 16 जनवरी को स्मैकडाउन के बाद देखने को मिलेगा। वहीं इस टूर्नानमेंट में रॉ के साथ स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। जबकि शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रुड की जोड़ी का एलान हो गया हैं। BREAKING: #RAW General Manager @RealKurtAngle announces @AlexaBliss_WWE and @BraunStrowman will be a team for @WWE Mixed Match Challenge! #WWEMMC https://t.co/8Ps79BDrHJ — WWE (@WWE) January 3, 2018 BREAKING: @MsCharlotteWWE and @REALBobbyRoode have been named a team by #SDLive General Manager @WWEDanielBryan for @WWE Mixed Match Challenge! #WWEMMC https://t.co/G1f66a7Qmo — WWE (@WWE) January 3, 2018 खैर, एलेक्सा ब्लिस विमेंस टाइटल को जीत चुकी है , जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक खिताब नहीं जीता है। रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होने वाली है। उम्मीद है कि साल 2018 स्ट्रोमैन के लिए शानदार रहे।