Create

WWE न्यूज़: एलिमिनेशन चैम्बर ईवेंट में किये गए बदलाव

शुरू में एलिमिनेशन चैम्बर को रॉ का पे-पर-व्यू और फास्टलेन को स्मैकडाउन लाइव का पे-पर-व्यू बनाने की योजना थी। लेकिन अब इसमें अदला-बदली कर दी गयी है। रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़लेटर के अनुसार एलिमिनेशन चैम्बर अब स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू होगा तो वहीँ फास्टलेन रॉ के खेमे में जाएगा। रेड्डीत के एक यूजर जिसने मीडिया की ओर से होने का दावा किया, उसने बताया कि "न्यू ईयर रेवोलुशन" को शीट में देखा गया और कहा जा रहा है कि ये स्मैकडाउन लाइव का होगा। इसलिए एलिमिनेशन चैम्बर रॉ एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू बन जाता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा। 4 बड़े पे-पर-व्यू के पहले दोनों ब्रैंड्स को पे-पर-व्यू करने का मौका दिया जाता है। लेकिन इस बात पर भी गौर करना चाहिए की ब्रैंड के विभाजन के पहले एक शीट लीक हुई थी जिसमें साल 2016 के बचे हुए पे-पर-व्यू का जिक्र था और उसमें की जानकारी सच साबित हुई। लेकिन फिर न्यू ईयर रेवोलुशन की संभावना भी कम दिखाई दे रही हैं, क्योंकि WWE इतने कम समय में किसी पे-पर-व्यू की घोषणा नहीं करती। भले ही रॉ पर रैसलर्स की संख्या ज्यादा है, लेकिन एलिमिनेशन चैम्बर के लिए उन्हें रैसलर्स चुनते हुए दिक्कत ज़रूर होगी। एलिमिनेशन चैम्बर को WWE का सबसे खतरनाक स्ट्रक्चर माना जाता है और इसमें छह रैसलर्स हिस्सा लेते हैं। ये बात तो पक्की है कि यहाँ पर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप बचाई जाएगी। एक और सम्भावना ये है कि यहाँ पर चैंपियंस को एक और लड़ना होगा और रैसलमेनिया 33 पर जो चैंपियन का मुकाबला करेगा उसका चुनाव भी यहीं चैम्बर में किया जाएगा। ये बात तो पक्की है जो एलिमिनेशन चैम्बर में विजेता के रूप में बाहर आएगा वो रैसलमेनिया 33 पर अपना ख़िताब बचाएगा। रैसलमेनिया के पहले स्मैकडाउन लाइव के इस पे-पर-व्यू में उन्हें यहाँ पर कुछ कीर्तिमान स्थापित करना होगा। देखने की बात ये है कि रैसलमेनिया के दो महीने पहले वे इस पे-पर-व्यू पर अपने फिउड्स को किस तरह से बुक करते हैं। वहीँ रैसलमेनिया के पहले रॉ का आखरी पे-पर-व्यू फास्टलेन होगा। एलिमिनेशन चैम्बर फरवरी में एरिजोना के फीनिक्स, टॉकिंग स्टिक रिसोर्ट एरीना में आयोजित किया जाएगा।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment