Sports Illustrated को हाल ही में डेनियल ब्रायन ने इंटरव्यू दिया और अप्रैल में होने वाली रैसलमेनिया 34 में वापसी के बारे में बताया। इसके साथ ब्रायन ने कहा कि अगर WWE उन्हें रैसलमेनिया 34 के लिए क्लीयर नहीं करती है तो वो कभी कंपनी के साथ रैसलिंग नहीं करने वाले। फरवरी 2016 में डेनियल ब्रायन को अचानक से प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। ब्रायन को कंभी चोट आई थी जिसके लिए उन्होंने यूएस के तमाम बेस्ट डॉक्टर्स से रिकवर होने के लिए राय ली थी। हालांकि WWE डॉक्टर्स भी ब्रायन को फिर से रिंग में लाने के लिए नाकाम रहे थे। ब्रायन ने अपने वक्त में हैवीवेट चैंपियनशिप जीत कर सभी फैंस को चौंका दिया था। वहीं चोट के बाद उन्होंने खुद को रिंग से दूर रखना ही बेहतर समझा। वहीं अब स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने फिर से रैसलिंग करने पर कहा कि- " अगर मैं रैसलमेनिया में नहीं लड़ा, तो शायद मैं WWE के साथ फिर से रैसलिंग नहीं करुंगा। " " मेरा जवाब कोई अजीब नहीं है, मुझे रिंग के लिए हरी झंडी मिलने पर कई सारे मुद्दे हैं। WWE का काफी कड़ा नियम है जो काफी अच्छा है लेकिन ये मेरे लिए अच्छा नहीं हो रहा है। देखते है कि आगे क्या हो रहा है " इसके अलावा अगर सही में डेनियल ब्रायन को कंपनी द्वारा ग्रीन सिगनल रैसलमेनिया के लिए नहीं मिलता है तो वो शायद अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे भी ना बढ़ाएं। अभी ब्रायन ब्लू ब्रांड का अहम हिस्सा है और शेन मैकमैहन के खिलाफ उनका झगड़ा दिखाया जा रहा है। जिससे उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ब्रायन बनाम मैकमैहन का मैच मिल जाए। खैर, अब रॉयल रंबल का वक्त नजदीक है और इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में हिस्सा लेगा। आपको बता दे कि ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया के कुछ महीनों के बाद खत्म हो रहा है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ROH में साल 2018 में ब्रायन दिख सकते हैं।