EC3 को अगर रैसलिंग वर्ल्ड में पहचान मिली है तो वो TNA और इम्पैक्ट रैसलिंग के बदौलत । अब इस दिग्गज ने WWE में डेब्यू कर लिया है। EC3 ने डाडे सिटी में हुए लाइव इवेंट के दौरान कैसिस ओह्नो के खिलाफ मैच लड़ा।
EC3 को रिंग में देखकर फैंस काफी हैरान और जोश में दिखे। वहीं अब EC3 रैसलमेनिया के हफ्ते पर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप में बाकी सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ने वाले हैं।
इससे पहले EC3 को NXT Takeover में देखा गया था लेकिन तब वो सिर्फ एक दर्शक के तौर पर नजर आए थे। हालांकि उस वक्त भी उन्होंने रैंसलिंग वर्ल्ड को हैरान कर दिया था। उस वक्त EC3 इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा थे और लगातर इम्पैक्ट रैसलिंग के लिए काम कर रहे थे। इसे भी पढ़ें: क्या एक और UFC फाइटर WWE में आने वाला है? EC3 का करियर इम्पैक्ट रैसलिंग में जबरदस्त था, इस दौरान उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया और एक बार ग्रैंड चैंपियन बने। आपको बता दे कि साल 2006 में EC3 ने पुलिस का किरदार निभाया था, जब वो शेन मैकमैहन के साथ आए थे और DX को गिरफ्तार किया था। NXT का क्राउड तब ज्यादा हैरान हुआ जब EC3 ने एलान किया कि उनका मैच कैसिस ओह्नो के खिलाफ होने वाला है। मैच काफी जबरदस्त रहा और EC3 ने अपने डेब्यू मुकाबले में ओह्नो जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर NXT में अपने इरादे साफ कर दिए हैं। ये तो तय है कि EC3 को अब WWE में अच्छा पुश मिलने वाला है, लेकिन उन्हें अपने माइक स्किल्स को सुधारना होगा। EC3 अब एडम कोल, किलैन डैन, लार्स सुलिवन, द वैलवेटिन ड्रीम्स, और रिकोशेट को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप में भिड़ेंगे। देखना होगा कि मेन रोस्टर में EC3 क्या कमाल करते हैं।