WWE Royal Rumble 2022 के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरूआत में ही फैंस को बड़ा सरप्राइज कंपनी ने दिया। दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने आखिरकार 107 दिन बाद रिंग में वापसी कर ली। सबसे बड़ी बात कि उन्होंने मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में मैच के लिए चुनौती दे दी है। गोल्डबर्ग की वापसी से फैंस भी काफी खुश नजर आए।WWE@WWE🤯#SmackDown @WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle6:48 AM · Feb 5, 20221517280🤯#SmackDown @WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle https://t.co/Sef2u9qUDTWWE रिंग में काफी लंबे समय बाद नजर आए दिग्गज गोल्डबर्गदरअसल शो की शुरूआत में रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन ने एंट्री की। Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया था। पॉल हेमन ने भी लैसनर को धोखा दिया था। पॉल हेमन ने शानदार प्रोमो इस बार दिया और लैसनर की जमकर बेइज्जती की। पॉल हेमन ने रोमन रेंस की तारीफ कर उन्हें सबसे बेस्ट बताया।इसके बाद अचानक गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज गया और उन्होंने शानदार अंदाज में एंट्री की। इस बार गोल्डबर्ग ने ज्यादा कुछ नहीं कहा और सीधे रोमन रेंस को चुनौती दे दी। गोल्डबर्ग ने कहा कि वो रोमन रेंस को अगले प्रतिद्वंदी के रूप में स्वीकार करते हैं।19 फरवरी को सऊदी अरब में WWE Elimination Chamber का आयोजन होगा। गोल्डबर्ग ने इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज भी कर दिया। गोल्डबर्ग ने जब ये कहा तब फैंस काफी खुश हो गए थे।आपको बता दें गोल्डबर्ग का WWE के साथ साल 2023 तक कॉन्ट्रैक्ट है। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वो बस एक ही मैच लड़ सकते हैं। गोल्डबर्ग ने अब वापसी कर ली और वो सऊदी अरब में होने वाले इवेंट का हिस्सा रहेंगे। ये उनके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट का अंतिम मैच होगा। शायद इसके बाद गोल्डबर्ग अलविदा कह देंगे।खैर गोल्डबर्ग की वापसी के बारे में पहले से ही सोचा जा रहा था। सऊदी अरब में अभी तक हुए सभी इवेंट्स में गोल्डबर्ग नजर आए। इस बार भी उनकी एंट्री Elimination Chamber 2022 में होगी। पहली बार इस इवेंट का आयोजन यूएस से बाहर किया जा रहा है। अब देखना होगा कि गोल्डबर्ग आने वाले कुछ हफ्तों में किस अंदाज में काम करेंगे।WWE@WWE“I acknowledge you as my next victim!” @Goldberg #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle6:53 AM · Feb 5, 2022962223“I acknowledge you as my next victim!” @Goldberg #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/tSHgBpSaTC