डीन एम्ब्रोज को हाल ही में रॉ के एपिसोड में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है। अभी उन्हें रिंग में वापसी करने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। डीन एम्ब्रोज कुछ हफ्तों के लिए रिंग से बाहर रहेंगे और शायद डीन रैसलमेनिया से भी बाहर हो सकते हैं। Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने लगभग तय कर लिया है कि डीन की जगह वो सैथ रॉलिंस का पार्टन जेसन जॉर्डन को बना सकते हैं। डीन, सैथ और रोमन अब फिर से शील्ड का हिस्सा है। अगर जेसन आने वाले समय में सैथ के साथ दिखते है तो एक तरह से वो शील्ड का ही हिस्सा बन जाएंगे। इस हफ्ते की रॉ में जेसन जॉर्डन ने सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर रॉ के टैग टीम चैंपियन शेमस, सिजेरो और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा था। मुकाबले के बाद बताया गया कि डीन को हाथ के ट्राइसेप्स में गंभीर चोट आई है जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए लेकर गए। फिलहाल डीन की सही तरीके से सर्जरी हो गई है, लेकिन डॉक्टर्स ने साफ शब्दों में कहा है कि टीन को अभी आराम की जरुरत है। डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस का फिउड WWE में टैग टीम चैंपियंस को लेकर बीच में अटका हुआ है, लेकिन समोआ जो ने भी कदम रख दिया है। जैसे समोआ जो इस फिउड में नजर आए है वैसे ही जेसन को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। जेसन जॉर्डन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है जिससे वो अपने पिता कर्ट एंगल की नजरों में इज्जत कमा सकते है। अब लाइव इवेंट्स में डीन की जगह कंपनी जेसन जॉर्डन को मौका देने वाली है। 26 दिसंबर को होने वाले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो के खिलाफ लड़ने वाले। ये लाइव इवेंट बॉक्सिंग डे पर मैडिसन स्क्वैयर गार्डन में होने वाला है।