WWE को मिस कर रहा हूं: जॉन सीना

रेसलिंग के नाम सुनते ही जिस रेसलर का सबसे पहले जुबान पर नाम आता है। वो हैं जॉन सीना जॉन सीना अकेले एक ऐसे रेसलर है जिनमें हर मूव्स करने की काबिलियत है। लेकिन ये सुपरस्टार लगातार दूसरे साल भी सर्वाइवर सीरीज में उपस्थित नहीं हो पाया। सीना ने इस टाइम WWE से थोड़ा बहुत दूरी बना के रखी है। क्योंकि वो इस बिजनेस से दूर किसी एक खाली जगह पर अपनी सगाई में व्यस्त है। जॉन सीना 15 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है। और वो लास्ट टाइम रिंग में तब दिखे थे जब चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रीट मैच में डीन एंब्रोस और एजे स्टाइल्स के साथ भिड़े। इस मैच को जीतकर सीना ने अपनी बादशाहत कायम रखी थी। लेकिन सीना इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आए। सीना WWE से इस वक्त बाहर चल रहे है लेकिन ऐसा लगता है कि बाहर रहने के बावजूद उनका दिल WWE के लिए ही धड़क रहा है। हाल ही में सीना ने ट्विटर का सहारा लेकर ये बताया की वो WWE और फैंस के कितना याद कर रहे है। साथ ही उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा ले रहे रेसलर्स को शुभकामनाएं भी दी। और कहा कि ये सर्वाइवर सीरीज आप लोगों के लिए एक लाइफ चेंजिंग अवसर है।साथ ही सीना ने सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग और लैसनर के मैच का वीडियो भी पोस्ट किया। सीना ने कहा कि ‘मैं WWE को बहुत MISS करता हूं।साथ ही सर्वाइवर सीरीज में जिंदगी बदल देने वाले अवसर के लिए सभी को मेरी तरफ से BEST OF LUCK। लेकिन मैं भी बहुत MISS कर रहा हूं।12 साल बाद गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच होने वाले मैच को भी देखना ना भूलें” हालांकि सीना सर्वाइवर सीरीज में तो उपस्थित नहीं पाए लेकिन वो सीना के रिंग में उतरने के लिए ज्यादा लंबा समय भी नहीं लगेगा।सीना के छुट्टी मनाने के बाद से WWE जल्द ही अपने नए शेड्यूल की घोषणा करेगा।और इसके बाद सीना एक बार फिर नए अंदाज में रिंग में दिखेंगे। वैसे 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने वाले ट्रिपल थ्रीट मैट में नजर आ सकते है।और इस ट्रिपल थ्रीट मैच में सीना के अलावा एंब्रोज और एजे स्टाइल्स भी रहेंगे। अफवाह ये भी है कि आऩे वाले पेपर –पर –व्यू में सीना के लिए उनके विरोधी की तलाश शुरु हो गई है।और इसके ही तहत अभी WWE के उभरते सितारे बैरन कोर्बिन को पहले नंबर पर रखा गया है। समझा ये भी जा रहा है कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर की वापसी के बाद अब रैसलमेनिया 33 में सीना का सामना अंडरटेकर के साथ हो सकता है। और अगर ऐसा होता है तो ये सबसे बड़ा मैच हो जाएगा क्योंकि 2003 के बाद से ये उनके बीच पहला मैच होगा। हालांकि ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा की जब सीना WWE में वापसी करेंगे तो उनको टक्कर देने के लिए कौन रिंग में उतरेगा।