''WWE में मैं अपना आखिरी मैच दिग्गज John Cena के खिलाफ लड़ना चाहता था''- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का बड़ा बयान

Neeraj
2019 में रिटायर हुए थे कर्ट एंगल
2019 में रिटायर हुए थे कर्ट एंगल

WWE के हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) को लगता है कि कंपनी के पास उनके और जॉन सीना (John Cena) के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में अंतिम समय में मैच बुक करने का मौका था। WWE के साल के सबसे बड़े शो में कर्ट एंगल का रिटायरमेंट मैच हुआ था। अपने आखिरी मैच में एंगल को बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस साल WrestleMania में जॉन सीना का स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिला थी।

Ad

कर्ट एंगल का कहना है कि वह अपने करियर को हमेशा 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ खत्म करना चाहते थे और इसी कारण वह कॉर्बिन की जगह सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे।

एंगल ने कहा, आप जानते हैं? मैंने उन्हें WrestleMania में देखा था और यह अदभुत था। मेरी लाल, सफेद और नीली देशभक्ति गिमिक चल रही थी और जॉन सीना डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स बने हुए थे। इसके बाद मैंने सोचा कि आज रात को हमारा मैच होना चाहिए था। यह WrestleMania में हुआ था। मैंने उन्हें वहां देखा और मेरे मन में ख्याल आया कि वह रिंग में जाने वाले हैं। वह डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के रूप में रिंग में जा रहे थे और मैं उनके खिलाफ रेसलिंग नहीं कर पा रहा था। विंस मैकमैहन को केवल इतना करना था कि वह चुटकी बजा देते और मेरा मैच सीना के खिलाफ हो जाता।

youtube-cover
Ad

विंस मैकमैहन ने WrestleMania 35 में कर्ट एंगल को जॉन सीना के खिलाफ नहीं लड़ने दिया था

Ad

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने जॉन सीना के खिलाफ आखिरी मुकाबला लड़ने का आइडिया खुलकर दिया था। हालांकि, एंगल के पहले से कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में होने के कारण विंस मैकमैहन ने इस आइडिया को रिजेक्ट कर दिया था। WWE ने एंगल को एक साल का इंतजार करने के लिए कहा था और उन्हें बताया था कि WrestleMania 36 में उन्हें सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा।

हालांकि, एंगल को यह आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने WrestleMania 35 में ही रिटायर होने का फैसला लिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications