ट्रिपल एच मुझे पसंद करें या नहीं मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता: नेविल

Sports Illustrated के जस्टिन बैरैसो को WWE क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल का इंटरव्यू लेने का मौका मिला। वो इंटरव्यू एक्सट्रीम रूल्स के आस पास लिया गया। वो एक अच्छा इंटरव्यू था, क्योंकि नेविल ने बैरैसो के जवाब देते हुए अपने हील किरदार को अच्छे से पेश किया। अपनी सफलता का श्रेय WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर को देते हुए नेविल ने कहा, "मैं अपनी सफलता का श्रेय परफ़ोर्मेंस सेंटर को दूंगा, लेकिन मैं नेचुरली गिफ्टिड हूँ।" बैरैसो से ट्रिपल एच द्वारा परफ़ोर्मेंस सेंटर में गाइडेंस मिलने के बारे में पूछे जाने और ट्रिपल एच द्वारा क्रूजरवेट क्लासिक और 205 लाइव के बारे में पूछे जाने पर नेविल ने विलन अंदाज में जवाब दिया, "हंटर सबके लिए रोलमॉडल हैं। मैं उनकी बहुत इज्ज़त करता हूँ। हालांकि इस वक़्त मैं उनकी तरफ से तारीफ और इज्ज़त की उम्मीद नहीं रखता। मेरे लिए सिर्फ एक चीज़ मायने रखती है और वो है मैं खुद। पहले मैं सबको खुश करने की कोशिश करता था, जिसमें WWE यूनिवर्स भी शामिल है। अब मुझे किसी भी चीज़ का फर्क नहीं पड़ता। ट्रिपल एच अगर मुझे पसंद करते हैं या नहीं मेरे लिए यह बात बिल्कुल भी महत्व नहीं रखता। मुझे यह बात कहने में काफी समय लग गया।" बैरैसो ने पूछा कि विल ऑस्पिरे और मार्टी स्क्रल आपके रोलमॉडल हैं। नेविल ने कहा, "ऑल द बेस्ट आपसे जल्द मिलता हूँ।" आपको बता दें कि नेविल ने रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में ऑस्टिन एरीज को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप को आसानी से डिफ़ेंड किया। अब रॉ और 205 लाइव के आने वाले एपिसोड में क्रूजरवेट टाइटल के लिए नया चैलेंजर मिल सकता है। ऑस्टिन एरीज के दो बार विफल होने के बाद अब यह मुश्किल ही नज़र आ रहा है कि उन्हें अब दोबारा मौका मिलेगा। इसके अलावा क्रूजरवेट डिवीजन को जितनी भी सफलता मिली है, उसमें नेविल का बहुत बड़ा हाथ रहा है और इस डिवीजन में डैब्यू के साथ ही उन्होंने सबको हील के रूप में काफी प्रभावित किया और इस समय उनका साथ दे रहे हैं पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now