ये WWE में ऐसा समय चल रहा है जहां सभी बड़े स्टार्स वापसी कर रहे हैं, सैथ रॉलिन्स की एक्सट्रीम रूल्स में वापसी हो गई है, और वो रॉ में अच्छे से खुद को साबित भी कर चुके हैं। वहीं जॉन सीना की 30 मई को वापसी होनी है, और उनकी वापसी के बाद वो किससे भिड़ेंगे इस बात का कोई पता नहीं हैं। ब्रॉक लैसनर भी जुलाई में लड़ते हुए दिखेंगे। लेकिन किसी को ये नहीं पता की रैंडी ऑर्टन रिंग में कब दिखेंगे। खुद WWE भी इस बारे में कोई बयान नहीं दे रही है। उन्हे कुछ महीनो में पहले चोट लग गई, थी और सर्जरी के बाद वो अब सही हो रहे हैं। एक फैन ने ट्विटर पर रैंडी को कहा की वो कब आएंगे, तो रैंडी ने भी जवाब में कह 'मैं जल्द ही दिखने वाला हूँ'। क्या इसका मतलब है की रैंडी आने वाले समय में किसी दुश्मनी में जल्द दिख सकते हैं? वैसे कुछ भी हो पर WWE निश्चित ही आने वाले समय में रोचक होने वाली है, क्योंकि यहाँ सैथ, जॉन सीना, और रैंडी जैसे बड़े स्टार्स एक साथ रिंग में एक्शन में दिखेंगे।