एक सवाल सबके दिमाग में चल रहा है की एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेन्स vs एजे स्टाइल्स के मैच में कौन विजेता बनेगा। इस बारे में कोई खास खबर तो हमारे पास नहीं है, पर कहा जा रहा है की रोमन रेन्स अपना टाइटल बचा लेंगे। इसकी वजह भी पता चल गई है, कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही हैं की आने वाले समय में एजे स्टाइल्स को क्लब के बाकी सदस्य ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन के साथ लंबे समय के लिए टैग टीम में दिखाया जाने वाला हैं। यही वजह है की एजे स्टाइल्स और रोमन रेन्स की दुश्मनी का अंत हम एक्सट्रीम रूल्स में ही देख लेंगे। दूसरी तरफ कुछ बड़े स्टार्स जैसे सैथ रॉलिन्स, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना चोट से वापसी करने वाले हैं। इसी वजह से WWE अब रेन्स की दुश्मनी फिर से सैथ के साथ कर सकती है, जो अभी की स्थिति में सबसे अच्छा निर्णय दिखता है। वैसे भी सैथ अपना टाइटल कभी नहीं हारे थे, तो हम कह सकत हैं की वो आने पर इस बैल्ट पर अपना दावा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ये भी खबर है की आने वाले समय में एजे को और भी बड़ा पुश मिलने वाला है, और वो अपने साथी ल्यूक और कार्ल के साथ पूरी WWE को डोमिनेट करने वाले हैं। अब देखते हैं की WWE इतने बड़े स्टार्स को कैसे संभालती है।