काफी समय से एक बात का पता नहीं चल रहा है की रायबैक के साथ WWE क्या कर रही है। वो कुछ दिनों पहले लाइव रॉ में से अपने घर चले गए थे। उसके बाद विंस मैकमैहन और रायबैक के बीच हुई मीटिंग किसी दिशा तक नहीं पहुंची थी। अब पता चल रहा है की उस मीटिंग के बाद से रायबैक और WWE के बीच में कोई भी बात नहीं हुई है। कुछ साइट्स ये भी रिपोर्ट कर रही हैं की जो कांट्रैक्ट WWE ने रायबैक के सामने रखा है वो उससे खुश नहीं हैं। सबसे ज़्यादा इस बात की संभावना ही है की WWE रायबैक के कांट्रैक्ट को अपने आप खत्म होने देना चाहती है, वो नहीं चाहती की कोई भी बड़ा विवाद हो। रायबैक ने अपनी डिमांड में और मांगे जोड़ दी हैं। WWE इस बात से ज़्यादा खुश नहीं है, और ये भी पता चल रहा है की कुछ दिनों रायबैक को छोड़ दिया जाएगा। रायबैक अभी अपने रोल से ज़्यादा खुश नहीं थे, इसलिए ही उन्होने WWE में ना दिखने का फैसला लिया। वैसे अभी इस बात की पूरी जानकार की नहीं है की रायबैक कहाँ जा रहे हैं, पर ऐसा कहा जा रहा है की रायबैक और WWE की इस लड़ाई पर TNA जैसी कंपनी की भी नज़र है।