साशा बैंक्स बहुत लंबे समय से WWE की रिंग से बाहर चल रही हैं। फैंस को भी उनकी वापसी के बारे में जानने में काफी ज्यादा रूचि रहती है क्योंकि वह विमेंस डिवीज़न की टॉप स्टार हैं। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिससे पता चल रहा है कि वह WWE में वापसी करने वाली हैं।अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने बताया कि वह WWE के रेफरी डेनिलो एंफीबायो के साथ ट्रेनिंग कर रही है। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी साझा की, जिसमें वह प्रैक्टिस कर रही हैं और साफ तौर पर पता लग रहा है कि वह रिग में उतरने के लिए तैयारी कर रही हैं।Sasha Banks training with WWE referee, Danilo. pic.twitter.com/uArOdGNGW2— Wrestlexis (@Wrestlexis) June 22, 2019साशा बैंक्स रैसलमेनिया 35 के बाद की रॉ से ही WWE से बाहर चल रही हैं, इसका सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बुकिंग बताया जा रहा है। वह रैसलमेनिया 35 में हुए अपने मैच के निर्णय से खुश नहीं थीं। लगभग 1 महीने पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि बैंक्स WWE में 2K20 गेम की टीम के साथ काम कर रही हैं।ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने 2019 में अब तक की हैसाशा बैंक्स ने कई मौकों पर WWE से जाने के बारे मे टीज़ किया है लेकिन अब वह बिल्कुल नहीं जाने वाली क्योंकि वह WWE के रेफरी और ऑफिशियल के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। उनकी इस वीडियो ने बता दिया है कि वह आने वाले समय में कभी भी चौंकाने वाली वापसी कर सकती हैं। View this post on Instagram Flipping into Friday like 🙆🏽‍♀️💁🏾‍♀️ @hogwrestling A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe) on Jun 21, 2019 at 6:39am PDTहो सकता है विंस उनकी वापसी कर उन्हें सीधा चैंपियनशिप मैच दें, अगर ऐसा होता है तो यह उनके फैंस के लिए खुशी का मौका होगा। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है।इस मैच में रिंग साइड पर निकी क्रॉस होने वाली है। इसलिए हो सकता है कि बेली अपने बचाव के लिए साशा बैंक्स को साथ में लाए। इससे पीपीवी और भी ज्यादा खास बन जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं