WWE हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल को शनिवार को ला-सैले में होने वाले ड्रीमवेव रैसलिंग इवेंट में शिरकत करनी थी, लेकिन उन्होंने शो में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद प्रोमोशन के CEO जे रैपसेल ने ट्विकर के जरिए अपनी फिक्र दिखाई और यह ट्वीट किया कि कोई उनसे बात करे।
रैपसेल के मुताबिक, हॉल ने पहले इवेंट के लिए फ्लाइट मिस की और उसके बाद उन्होंने कोई कॉल या मैसेज का जवाब भी नहीं दिया। उसके बाद डाइमंड डैलस पेज ने ट्विटर पर स्कॉट हॉल के बारे में जानकारी दी।Someone should check on Scott Hall. He is not returning calls or texts. Never boarded his flight yesterday and missed his DREAMWAVE booking.
— Jay Repsel (@jayrep) 6 November 2016
I haven’t talked to @SCOTTHALLNWO yet because I’m in Dominican Republic at a @DDPYOGA Workshop, but from what I've understand he is Ok. DDP — Diamond Dallas Page (@RealDDP) 6 November 2016डाइमंड डैलस पेज हमेशा ही हॉल के साथ रहे है और उनकी हमेशा मदद भी की है। स्कॉट हॉल शराब का सेवन करने से परेशान थे और उन्होंने उनके रिहैब में मदद की। हॉल ने DDPयोगा प्रोग्राम जॉइन किया था। स्कॉट हॉल आखिरी बार ट्विटर पर गुरुवार को एक्टिव आए थे, जहां उन्होंने फैंस को WWE की DVD खरीदने के लिए कहा था।
Buy the DVD https://t.co/Tm7WaTaFEn — Scott Hall (@SCOTTHALLNWO) 3 November 2016हॉल हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे है और वो आज तक जारी है । सितंबर के महीने में यह खबर सामने आई थी कि हॉल को एटलांटा एयरपोर्ट से वेटरैस से बदतमीजी करने के कारण बाहर निकाल दिया था। हॉल ने उसके लिए अपने फैंस से माफी मांगी। हॉल ने एक इंटरव्यू में कहा "मैं वहाँ नहीं हूँ, जहां मैं होना चाहता था, लेकिन भगवान का शुक्रिया की मैं वहाँ नहीं हूँ, जहां मैं पहले हुआ करते था। मैं पहले गिरकर वही रहता था, लेकिन अब मैंने गिरकर उठना सीख लिया है।" हॉल के एक इवेंट में हिस्सा लेना था, जहां उनके साथ रैसलर्स जैसे शॉन माइक्ल्स, केविन नैश और दीं वाल्टमैन को भी हिस्सा लेना था। अंत में माइक्ल्स और नैश इवेंट में गए। वोल्टमैन निजी कारण की वजह से वो इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए। वॉल्टमैन ने ट्विटर के जरिए सबसे माफी मांगी और कहा कि वो दिसंबर में होने वाले इवेंट में हिस्सा जरूर लेंगे।
Advertisement
Sincerest apologies to @DWWrestling & it's fans for today's absence. Was really looking forward to seeing everyone in LaSalle. :( — Sean Waltman (@TheRealXPac) 6 November 2016स्कॉट हॉल हाल में WWE के गुड बुक्स में दोबारा शामिल हुए। उन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था और उन्होंने नई डीवीडी के बारे में भी बताया था। हॉल रैसलिंग बिजनेस के लेजेंड रहेंगे। हम स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम आशा करते है कि वो हमेशा ही सही रहे और हम उनके बारे में आपको बताते रहेंगे। लेखक- गोकुल नायर, अनुवादक- मयंक मेहता
Published 08 Nov 2016, 13:47 IST