SummerSlam पीपीवी इस साल 6 घंटे तक चलेगा

रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के अनुसार समरस्लैम का रन टाइम साढ़े 5 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लम्बा हो सकता है। समरस्लैम को WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है। रॉयल रंबल रैसलमेनिया और सर्वाइवर सीरीज के साथ समरस्लैम, WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। 2016 से WWE इन चारों पीपीवी को और ज्यादा महत्व देने लगा है और अब ये सभी पीपीवी वीकेंड्स में ही आयोजित किये जाते हैं जिसमें NXT टेकओवर, यह पीपीवी, रॉ और स्मैकडाउन लाइव सभी एक ही शहर में और सामान्य तौर पर एक ही वेन्यू में ही आयोजित किये जाते हैं। तब से ही हर इवेंट के लिए दिए जाने वाले समय में भी इजाफा हुआ है और अब लगभग सभी 5 घंटों से ऊपर का समय लेने लगे हैं। रैसलमेनिया तो 6 घंटों से भी ज्यादा समय ले लेता है। द आब्जर्वर ने यह भी बताया कि इस बार इस इवेंट के साढ़े 5 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लम्बे होने की उम्मीद है जिसमें संभवतः प्री शो भी शामिल है। अब चारों बड़े शो के लिए होने वाला प्री शो अब लगभग 2 घंटों का होता है। इन दो घंटों में ज्यादा से ज्यादा 2 - 3 मैच ही रखे जाते हैं और पैनल की बातचीत जिसमें आमतौर पर रैने यंग, बुकर टी, जेरी लॉलर और सैम रॉबर्ट्स या पीटर रोसेनबर्ग होते हैं, के साथ बैकस्टेज इंटरव्यू भी इन्हीं दो घंटों का हिस्सा होते हैं। जिन कुछ मैचों को प्री शो में ही दिखाने की सबसे ज्यादा उम्मीद है वे स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच के साथ एक टैग टीम मैच है जिसके हार्डीज़, द रिवाइवल और गैलोस व एंडरसन और शायद एक और किसी रैसलर के बीच होने की उम्मीद है। मेन शो में 9 -10 मैच होंगे जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी संख्या है। हालांकि, WWE अपने बड़े शो के लिए "ज्यादा से ज्यादा" की सोच रखता है इसलिए इतने मैच कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं। समरस्लैम को बड़ा बनाने के लिए WWE काफी समय से मेहनत कर रहा है। आब्जर्वर के अनुसार, गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी का सोल्ड आउट होना अभी बाकी है लेकिन सच्चाई यह है कि अब बेहद सीमित टिकटें ही बची रह गयीं है। उम्मीद है कि कार्ड को पूरा भरने के लिए अभी और मैचों की एनाउंसमेंट होगी। WWE इस बात की भी पूरी कोशिश कर रहा है कि उनके सभी बड़े सुपरस्टार्स इस बड़े शो में जगह पा सकें। लगभग 6 घंटे तक चलने वाला शो न सिर्फ शो देखने एरीना में आये दर्शकों के लिए बल्कि TV और नेटवर्क पर इसे देख रहे दर्शकों के लिए भी बेहद थकाऊ हो सकता है। पिछले साल समरस्लैम ने जिस सबसे बड़ी समस्या का सामना किया था वो यह था कि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मुकाबला तीसरे नंबर पर हुआ लेकिन इसने पूरे शो को ही चुरा लिया इसलिए कार्ड पर इसके बाद हुए किसी मुकाबले में इतनी एनर्जी देखने को नहीं मिली। उम्मीद हैं कि उन्होंने भी इस बात पर ध्यान दिया होगा और वे इस बार मैचों के क्रम तैयार करते समय और अधिक सावधानी बरतेंगे ताकि दर्शकों की एनर्जी अंत तक बरक़रार रखी जा सके। तैयार रहिये क्योंकि "ज्यादा से ज्यादा" सोच के कारण बिग 4 पीपीवी वीकेंड्स और लम्बे हो सकते हैं। लेखक - रोहित नाथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications