कल होने वाली Raw के टाइटल मैच का एलान

सर्वाइवर सीरीज में रॉ टैग टीम के बचे सीजारो और शेमस के बाद महाप्रबंधक मिक फ़ॉली ने कमिश्नर स्टेफनी मैकमेहन से कहा कि वह रॉ में द न्यू डे के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप कराना चाहते हैं, जो टोरंटो में ही होगी। इन टीमों की आखिरी भिड़ंत हेल इन ए सेल में हुई थी, जहां सीजारो और शेमस WWE इतिहास के दूसरे सबसे लंबे समय तक राज करने वाले टैग टीम चैंपियंस को बाहर करने के बहुत करीब पहुंच गए थे। हालांकि, डिसक्वालिफिकेशन के बावजूद वह जीतने में कामयाब रहे। जहां एक अच्छा मैच हो सकता है, वहीं यह मुश्किल है कि रॉ पर ख़िताब बदले जाएंगे। द न्यू डे मौजूदा समय में 454 दिनों से ख़िताब विजेता बनी हुई है। उन्हें डेमोलिशन रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 25 दिन और इस ख़िताब को बरक़रार रखने की जरुरत है। डेमोलिशन के 'एएक्स' (असली नाम विलियम रीड एडी) द्वारा WWE पर दो बार मुकदमा करने के बाद (मध्य-90 में डेमोलिशन ने डेमोलिशन गिमिक के अधिकार और इस वर्ष में सिर और दिमाग में लगने वाली चोट तथा दर्द के लिए मुकदमा दायर किया) , ऐसा लगता है कि WWE चाहता है कि न्यू डे डेमोलिशन को तोड़ दे। इससे पहले WWE ने डेमोलिशन के ख़िताब पर राज करने का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने ऐसे बताया कि पॉल लंदन और ब्रायन केंड्रिक ने 331 दिन ख़िताब अपने पास रखा जब वह 'WWE टैग टीम चैंपियनशिप' के नाम से जानी जाती थी। उस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, उन्होंने डेमोलिशन के राज करने के बारे में बताया जो 'वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप' के साथ था। रोडब्लॉक : एंड ऑफ़ द लाइन (जो अगली रॉ एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू में होगी), द न्यू डे कुछ दिनों में डेमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़ेगा। इसके बाद उम्मीद है कि वो ख़िताब से हाथ धो बैठेगा। ऐसी संभावना है कि कल रॉ में होने वाले मुकाबले का अंत ख़राब होगा ताकि सीजारो और शेमस फिर द न्यू डे के खिलाफ रोडब्लॉक : एंड ऑफ़ द लाइन में रीमैच करें। दोनों टीमें एक सप्ताह पहले हेल इन ए सेल में भिड़ी थी, जहां यूरोपीय जोड़ी ने सफलता हासिल की थी।

youtube-cover