WWE ने मॉडर्न एरा के सबसे डोमिनेंट Superstars में से एक वॉल्टर (Walter) का नाम बदल कर गंथर कर दिया है। काफी लोगों का मानना है कि वॉल्टर बहुत सफलता हासिल कर सकते हैं और उन्हें 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन रहने के कारण भी प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छी पहचान मिली है।NXT 2.0 के इस हफ्ते के एपिसोड में उनका सामना वन-ऑन-वन मैच में रोड्रिक स्ट्रॉन्ग से हुआ। दोनों के बीच बहुत कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में वॉल्टर ने खतरनाक अंदाज में पावरबॉम्ब लगाने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की।मैच के बाद उन्होंने माइक लेकर कहा, "मैच के विजेता हैं, गंथर।"WWE यूनिवर्स को वॉल्टर का नया नाम नहीं आया पसंदJon Harrison@WrongfunctionWWE have given Walter a new name...Gunther Stark. Vince, what are you thinking!? You've pretty much asked Walter to go AEW at this point.2:28 AM · Jan 19, 2022WWE have given Walter a new name...Gunther Stark. Vince, what are you thinking!? You've pretty much asked Walter to go AEW at this point."WWE ने वॉल्टर को नया नाम दिया है, गंथर स्टार्क। विंस, ऐसा करते समय तुम्हें ख्याल नहीं आया कि ऐसे फैसलों से तंग आकर वॉल्टर AEW का रुख कर सकते हैं।"Benny Boy@BendijimRight so a look through my timeline suggests WWE have decided to ruin Walter right out of the gate.A man responsible for being half of several match of the year contenders and a legit scary dude and they pull this? I'm very close to being permanently done with this shit2:26 AM · Jan 19, 2022Right so a look through my timeline suggests WWE have decided to ruin Walter right out of the gate.A man responsible for being half of several match of the year contenders and a legit scary dude and they pull this? I'm very close to being permanently done with this shit"विंस मैकमैहन ने वॉल्टर के कैरेक्टर को बिगाड़ने की ठान ली है। एक सुपरस्टार जिसने साल में कई सबसे धमाकेदार मैच लड़े हों, उसे इस तरह बुक किया जा रहा है। मैं इस तरह की चीज़ें अब और नहीं देख सकता।"Liam Utomo@liamutomohow do you change something that's already badass like WALTER and change it to..... gunther... seriously WWE??? @WWE :(2:24 AM · Jan 19, 2022how do you change something that's already badass like WALTER and change it to..... gunther... seriously WWE??? @WWE :("वॉल्टर का कैरेक्टर बहुत खतरनाक और शानदार है, लेकिन उन्हें गंथर में बदल देना मेरी समझ से परे है।"GeΩrge |@chicagomadepunkWALTER is arguably the best wrestler on wwe's payroll at the minute, and they're fucking him up.I HATE THIS COMPANY2:14 AM · Jan 19, 2022WALTER is arguably the best wrestler on wwe's payroll at the minute, and they're fucking him up.I HATE THIS COMPANY"वॉल्टर इस समय WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन अब उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। मुझे इस कंपनी से नफरत है।"आपको याद दिला दें कि वॉल्टर ने साल 2019 में अपना डेब्यू किया था और आगे चलकर पीट डन को हराकर नए NXT UK चैंपियन बने। उसके बाद वॉल्टर रिकॉर्ड 870 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे और इसी शानदार चैंपियनशिप सफर के कारण उनका फैनबेस काफी बढ़ गया है।कंपनी ने कुछ दिन पहले 'गंथर स्टार्क' नाम का ट्रेडमार्क फाइल किया था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इसमें से उपनाम को ड्रॉप कर दिया गया है। यानी अब वॉल्टर को केवल गंथर नाम से जाना जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या नाम बदलने के बाद वॉल्टर की बुकिंग में भी कोई बदलाव होता है या नहीं।