John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में सीना को हार का सामना करना पड़ा। सीना इस हार के साथ बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब आ जाते लेकिन उनकी किस्मत थोड़ी खराब रही।
जॉन सीना ने अपने करियर में 5 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है और वो अपने सभी रन्स को मिलाकर कुल 405 दिनों तक बतौर यूएस चैंपियन नज़र आए हैं। वो MVP के 419 दिनों तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने से 14 दिन दूर हैं और अगर WrestleMania 39 में सीना की जीत होती, तो वो काफी करीब आ जाते। Wrestling Stats & Info नाम के ट्विटर पेज ने बताया,
"जॉन सीना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को 405 दिनों तक अपने पास रखने में सफल रहे हैं। वो WWE के एरा में बतौर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सबसे ज्यादा दिनों तक टाइटल अपने पास रखने वाले स्टार्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट के टॉप पर MVP हैं, जिन्होंने इस टाइटल को कुल 419 दिनों तक अपने पास रखा था।"
WWE दिग्गज John Cena शायद ही MVP के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे
जॉन सीना इस समय 45 साल के हैं और वो अब ज्यादा समय तक रेसलिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस समय वो पूरी तरह से अपना फोकस एक्टिंग करियर में लगा रहे हैं। ऑस्टिन थ्योरी के साथ स्टोरीलाइन के दौरान भी सीना सिर्फ अपना मैच सेटअप करने के लिए ही आए थे। WrestleMania 39 में भी सीना ने हाई-रिस्क मूव्स से दूर रहने की कोशिश की। देखा जाए तो सीना के हाथ से बढ़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका छूट गया और एक तरह से उन्हें नुकसान हुआ है।
जॉन सीना काफी महीनों के इंतजार के बाद एक्शन में नज़र आते हैं। ऐसे में WrestleMania 39 के बाद शायद ही थ्योरी के साथ उनकी दुश्मनी जारी रहने वाली है। ऐसे में सीना अब MVP के सबसे ज्यादा दिनों तक यूएस चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने में जरूर असफल साबित हो सकते हैं। जॉन ने आखिरी बार यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को साल 2015 में जीता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।