WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने खुलासा किया है कि कैसे जॉन सीना (John Cena) के कारण उन्हें द मरीन (The Marine) मूवी में रोल गंवाना पड़ा था। पिछले दो दशक से जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। सीना ने रूकी के तौर पर स्मैकडाउन (SmackDown) में एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है।16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का हॉलीवड में शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है। सीना को आखिरी बार SummerSlam में देखा गया था जिसमें उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। हाल ही में द कर्ट एंगल शो में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने खुलासा किया है कि कैसे सीना के कारण उनके हाथ से रोल निकल गया था।एंगल ने कहा, मैं जॉन पर गुस्सा नहीं था बल्कि मेरा गुस्सा विंस पर था। उन्होंने मुझसे वह मूवी छीन ली थी क्योंकि इस नए लड़के ने आकर अच्छा प्रभाव डाला था। मैंने भी बड़ा प्रभाव डाला था और इसी कारण मैं समझ नहीं पा रहा था कि ऐसा क्यों हुआ। यह मेरे लिए WWE में अंत की शुरुआत की थी। इसके बाद चीजें खराब होने लगीं और फिर मैंने कंपनी छोड़ दी।Kurt Angle@RealKurtAngleHappy 18 years @JohnCena..... #RuthlessAggression #WhoTheHellAreYou twitter.com/JohnCenaCrews/…JohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsOn this day 18 years ago @JohnCena made his official WWE debut on SmackDown, where he channeled his inner #RuthlessAggression by answering @RealKurtAngle’s open challenge! #TBT1122125On this day 18 years ago @JohnCena made his official WWE debut on SmackDown, where he channeled his inner #RuthlessAggression by answering @RealKurtAngle’s open challenge! #TBT https://t.co/aIXn7MadyCHappy 18 years @JohnCena..... #RuthlessAggression #WhoTheHellAreYou twitter.com/JohnCenaCrews/…The Marine के लिए थर्ड च्वाइस थे WWE लैजेंड जॉन सीनाTEW Jobber@TEWjobber@SimonMiller316 RPG game where you play as John Cena as a Marine. Here is the cover of the game, it will be titled The Marine.552@SimonMiller316 RPG game where you play as John Cena as a Marine. Here is the cover of the game, it will be titled The Marine. https://t.co/wzV6RwD12Zमार्वेल और डीसी जैसे बड़े प्रोडक्शन की मूवी में द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स दिख चुके हैं। द मिज, डीन एंब्रोज और डॉल्फ जिगलर जैसे स्टार्स WWE स्टूडियो की फिल्म में दिख चुके हैं। The Marine में काम मिलना सीना के एक्टिंग करियर का बड़ा पड़ाव रहा, लेकिन वह इस मूवी के लिए पहली पसंद नहीं थे।एंगल ने इस बारे में बताया, The Marine मेरी मूवी होने वाली थी। इसके बाद बताया गया कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन यह मूवी कर रहे हैं। स्टोन कोल्ड ने कंपनी छोड़ दी तो विंस ने मुझे यह मूवी दे दी थी। मैं शूटिंग शुरु होने का इंतजार कर रहा और इसमें एक साल बीत गए थे। एक दिन अचानक विंस ने आकर मुझसे कहा कि वह मूवी जॉन सीना को दे रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।