WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने एपिसोड में कई जबरदस्त मैचों का आयोजन किया था। इसी के साथ कुछ अच्छे सैगमेंट भी देखने को मिले। इसी वजह से कहा जा सकता है कि WWE ने एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। साथ ही वो इसमें सफल भी हुए।SmackDown की शुरुआत ही एक अच्छे टैग टीम मैच से देखने को मिली थी। इसके अलावा बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर का सैगमेंट भी रोचक रहा। लोगन पॉल SmackDown के एपिसोड में नजर आए वहीं ऐज और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी जारी रही। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला।इन सब चीज़ों ने ही मिलकर SmackDown के एपिसोड को खास बनाया। WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी अलग रही। हालांकि, रोमन रेंस को लेकर ज्यादा लोगों ने बात की। इसके अलावा अन्य चीज़ों के बारे में चर्चा हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंSeriously whoever is running things on #Smackdown needs a raise.— The God of Wrestling (@GodofWrestling) September 4, 2021(सही में जो भी SmackDown पर चीज़ें चला रहा है, उसकी तनख़्वाह बढ़ाने की जरूरत है।)Amazing closing match. But I really dont want face paint balor to interfere with the Brock and Roman story.. #SmackDown— Robert 💥ろばーと (@Robster_16a) September 4, 2021(अंत करने वाला मैच शानदार रहा। लेकिन मैं सही में नहीं चाहता कि फेस पेंट वाले बैलर, ब्रॉक और रोमन की कहानी में इंटरफेयर करें।)#Smackdown is such a good damn show— Rahman Salih (@Dream_Chasers14) September 4, 2021(SmackDown जरूर एक काफी अच्छा शो है।)That was a pretty good match. Smackdown is hands down better than Raw.. Is the red lights a sign the Demon King is back? #AcknowledgeHim #Smackdown— Renaldo N. Atkins (@RenDogg) September 4, 2021(यह काफी अच्छा मैच था। SmackDown आसानी से Raw से बेहतर है, क्या रेड लाइट एक संकेत है कि डीमन किंग वापस आ गए हैं?)Damn. They only had about fifteen minutes, but hot damn that was a great match. #SmackDown— D'Angelo Sudduth (@DAngelo15207) September 4, 2021(उनके पास लगभग 15 मिनट थे लेकिन जरूर वो एक शानदार मैच था।)Finn vs. Roman saved #SmackDown.— Rex (@RexSparxHD) September 4, 2021(फिन vs रोमन ने SmackDown को बचाया।)Reigns and Bálor had a great main event. Thought the pre-match attack from The Usos helped protect Bálor in defeat as well as making him a contender. Seems like we got a subtle hint of the return of Demon Bálor towards the end of the show, which is interesting. #SmackDown— Tylar The Trademark 🎙️ (@TMShow2019) September 4, 2021(रेंस और बैलर का मेन इवेंट अच्छा रहा। लगता है कि द उसोज़ के द्वारा मैच के पहले हमला होने से बैलर हार के बावजूद बच गए और उन्हें दावेदार भी बना दिया। लगता है कि हमें शो के अंत में डीमन बैलर की वापसी के संकेत दिए गए हैं, जो काफी मनोरंजक था।)