WWE की CBO चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी नानी का देहांत हो गया है। स्टैफनी ने बताया कि उनकी नानी ने पिछले हफ्ते 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। स्टैफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश भी लिखा। इसके बाद कुछ फैंस ने भी स्टैफनी की नानी को श्रद्धांजलि दी है।
WWE में स्टैफनी मैकमैहन
स्टैफनी मैकमैहन इस वक्त WWE में CBO हैं और कभी कभी रिंग में दस्तक देती हैं। कुछ वक्त पहले स्टैफनी WWE में फुल टाइम रेसलर्स में से एक थी। स्टैफनी ने WWE में रहते हुए विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। जिसके तुरंत बाद उन्होंने खुद को जनरल मैनेजर की भूमिका में ढाल लिया।
WWE में उन्होंने अपने पति ट्रिपल एच के साथ अथॉरिटी को बनाया। इसमें केन, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स थे और जॉन सीना के खिलाफ हल्ला बोला था। WWE में स्टैफनी ने रेसलमेनिया 34 में ट्रिपल एच का साथ मिलकर कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के खिलाफ मैच लड़ा था। स्टैफनी मैकमैहन को कई मौकों पर अपने पति ट्रिपल एच के साथ रेसलमेनिया की धमाकेदार एंट्री के साथ देखा गया है।
स्टैफनी मैहमैहन इस वक्त कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। वो नए टैलेंट्स के साथ काम कर रही हैं। वहीं ट्रिपल एच अपने एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि विंस मैकमैहन के बाद स्टैफनी मैकमैहन ही WWE के कार्य को संभालने के लिए सक्षम हैं। स्टैफनी मैहमैहन कई सारी स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुकी हैं उन्होंने WWE में अपना काफी योगदान दिया। इस वक्त स्टैफनी मैकमैहन के कारण WWE का विमेंस डिविजन काफी मजबूत हैं।
खैर, स्टैफनी ने भारी शब्दों के साथ अपनी नानी को अलविदा कहा है, हम भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, साथ ही भगवान उनके परिवार को हिम्मत दें।