Create

WWE में ब्रॉक लैसनर से 8 सेकेंड्स में हारने वाले पूर्व चैंपियन कोफी किंग्सटन चोट के कारण हुए बाहर

Ankit
WWE
WWE

WWE के फेमस सुपरस्टार और पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कोफी किंग्सटन को अब चोट के कारण लगभग 6 हफ्तों के रिंग से दूर रहना होगा। कोफी किंग्सटन ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन में खुद इस बात की जानकारी अपने दोस्त बिग ई को दी। इस खबर के बाद से दोनों सुपरस्टार्स मायूस दिखे।

इसके अलावा कोफी किंग्सटन ने अपने दोस्त और रेसलिंग के भाई बिग ई को ये भी बताया कि अब उनका समय आ गया है। बिग ई को अब सिंगल्स में पुश मिलने वाला है। हालांकि बिग ई इस बात से इंकार करते रहे लेकिन पूर्व चैंपियन कोफी ने उन्हें समझा लिया। कोफी ने बताया कि पहले ही वुड्स बाहर हैं और वो खुद 6 हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं तो उन्हें सिंगल्स में अपना जलवा दिखाना होगा।

आपको बात दें कि जेवियर वुड्स पहले ही चोट के कारण न्यू डे से अलग हैं और उनकी वापसी कब होगी ये किसी को नहीं पता है, ऐसे में कोफी किंग्सटन का घायल होना WWE टैग टीम डिविजन के लिए बड़ा नुकसान है।

WWE एक्सट्रीम रूल्स में लगी चोट

कुछ दिन पहले हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी हुई थी जिसमें न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करना था। ये एक टेबल मैच था जिसमें कई स्टंट देखने को मिले। हालांकि सिजेरो ने कोफी को टेबल पर पटक टाइटल अपने नाम किया। जिसके बाद रिपोर्ट्स आई थी कि कोफी किंग्सटन को चोट आई है।

साल 2019 कोफी किंग्सटन के लिए काफी अच्छा गया था। उन्होंने कंपनी में 10 साल बिताने के बाद रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप को जीता था। लगभग 180 दिनों तक टाइटल रखने के बाद उन्हें फॉक्स पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में ब्रॉक लैसनर के हाथों 8 सेकेंड्स में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment