मनी इन द बैंक के लिए WWE में अभी सब तैयार हो रहा है। कुछ बड़े मैच की घोषणा हो गई है, पर कुछ मैच अभी बन रहे है। लोगों के काफी सवाल हैं की कौन सा स्टार किस शो में जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ लोग ये भी सोच रहे हैं की ब्रैंड स्पिलट होने से पहले अब स्टोरी किस तरह आगे बढ़ेगी। कुछ लोग कह रहे हैं की कुछ बड़े स्टार्स वापिस आने वाले हैं तो कुछ के अनुसार WWE नया करने वाली है।
खैर कुछ भी हो पर कुछ और बड़े मैच तैयार होते हुए दिख रहे हैं, ये है उन मैच की लिस्ट:
*रुसेव vs टाइटस ओ नील
*न्यू डे vs एंडरसन एंड गैलोस
*शार्लेट, डेना ब्रुक vs नटालिया और बैकी लिंच
*गोल्डस्ट, आर-ट्रुथ vs टायलर ब्रीज़ और फंडागो
*शेमस vs अपोलो क्रूज़
*डॉल्फ ज़िगलर vs बैरिन कोर्बिन
अभी इन मैच की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर इन मैच के होने की काफी ज़्यादा संभावना है।
Published 03 Jun 2016, 18:20 IST