स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच चली आ रही फ्यूड का अंत इस हफ्ते लगभग हो चुका है। लेकिन अब फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि एजे स्टाइल्स का अगला दुश्मन कौन होगा। अब उन्हें यूएस चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा। Wrestling Observer Newsletter ने इस बात का खुलासा किया है की बैरन कॉर्बिन अब एजे स्टाइल्स के अगले प्रतिद्वंदी होंगे। अगले हफ्ते एजे स्टाइल्स को कॉर्बिन चुनौती देंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी में बैरन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता थआ।इसके बाद सोचा जा रहा था की वो इसे कैश करा कर नए wwe चैंपियन बनेंगे। लेकिन बैरन कॉर्बिन तीसरे ऐसे सुपरस्टार बने जो इसे कैश नहीं करा पाए। समरस्लैम से एक हफ्ते पहले जॉन सीना और जिंदर महल का मुकाबला था। इस मैच में बैरन ने दखलअंदाजी कर दी और जॉन सीना पर हमला कर दिया। मौका देखकर उन्होंने अपना ब्रीफकेश कैस इन करा कर सभी को चौंका दिया। लेकिन वो हार गए। इसके बाद समरस्लैम में उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ। लेकिन वो वहां भी हार गए।
25 जुलाई को हुए ट्रिपल थ्रैट मैच जीतकर एजे स्टाइल्स फिर यूएस चैंपियन बन गए। समरस्लैम में एजे का सामना केविन के साथ हुआ। इसमें शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट थे। यहां भी एजे ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। फिर इसके दो दिन बाद फिर मैच हुआ। और इस बार बैरन कॉर्बिन रैफरी बने। लेकिन शेन मैकमैहन ने आकर फिर बैरन को हटाकर खुद रैफरी बन गए। और एजे स्टाइल्स जीत गए। कुछ हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स और बैरन के बीच बैकस्टेज में भी हीट देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद बैरन कॉर्बिन सीना के साथ उलझ गए। लेकिन अब इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि WWE ने अब बैरन कॉर्बिन को टाइटल प्रोग्राम के लिए फिक्स किया है। यहीं वजह थी की इस हफ्ते उन्हें रैफरी बनाया गया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की बैरन और एजे के बीच इस साल के अंत तक फाइट चलती रहेगी। इसके अलावा केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच भी मुकाबला होगा। शेन की टीम और केविन की टीम का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में होगा। इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि हैल इन ए सैल में शेन और केविन का मुकाबला होगा।
इस फाइट के बीज पिछले कई हफ्ते से WWE ने यहां बो दिए है। अब अगले हफ्ते से इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच में इस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है।