मनी इन द बैंक पीपीवी की उलटी गिनती शुरु हो गई है, उससे पहले WWE का मेगा शो NXT:TakeOver होने वाला है जिसके लिए कंपनी ने बड़े स्ट्रीट फाइट का ऐलान कर दिया है। ये मैच NXT के सबसे बड़े दुश्मनों के बीच होने वाला है। हालांकि इस हफ्ते हुई NXT में कुछ मैचों का एलान हुआ लेकिन स्ट्रीट फाइट की घोषणा खुद सुपरस्टार्स ने की है। NXT TakeOver 16 जून को शिकागो में मनी इन द बैंक से ठीक एक रात पहले होगा। TakeOver में NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का सामना लार्स सुलिवन के खिलाफ होने वाला है। वहीं इस हफ्ते लार्स सुलिवन ने अपने इरादें साफ करते हुए NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक पर एपिसोड के दौरान अटैक किया था। .@LarsSWWE lets #NXTChampion @WWEAleister know that he WON’T #FadeToBlack at #NXTTakeOver:Chicago! #WWENXT pic.twitter.com/R52noNuFXz — WWE (@WWE) May 31, 2018 वहीं रिकोशे और वैल्वेटीन ड्रीम के बीच तनाव पहले से देखने को मिल रहा था लेकिन अब दोनों शिकागो के रिंग में अपना दमखम लगाने वाले हैं। अब ऐलान कर दिया गया है कि रिकोशे और वैल्वेटीन ड्रीम का मैच NXT TakeOver में होने वाला है। Walk up to @VelveteenWWE? Nah, @KingRicochet would rather FLY! #WWENXT pic.twitter.com/zjmXZlYhpD — WWE (@WWE) May 31, 2018 इसके अलावा पुराने दोस्त जो अब दुश्मन बन चुके वो अब स्ट्रीट फाइट मैच में भिड़ने वाले हैं। ये दुश्मन कोई और नहीं बल्कि जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा हैं। इस दोनों सुपरस्टार्स को फैंस अब स्ट्रीट फाइट करते हुए देख पाएंगे। इसस पहले ये दोनों दुश्मन NXT TakeOver न्यू ओरलिंस में लड़े चुके हैं। ये इवेंट रैसलमेनिया 34 से ठीक एक रात पहले हुआ था। इस मैच को जॉनी गार्गेनो ने सबमिशन के जरिए से जीत लिया था। खैर, जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा की दुश्मनी के लिए मंच सज चुका है। अब देखना होगा कि क्या इस स्ट्रीट फाइट में टॉमैसो सिएम्पा अपनी हार का बदला ले पाते है या नहीं।