WWE स्मैकडाउन लाइव पर इस हफ्ते टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने शानदार प्रोमो किया। प्रोमो करते हुए उन्होंने कहा कि WWE में फिलहाल ऐसी कोई भी टैग टीम नहीं है, जो उन्हें टक्कर दे सके। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के हालिया संस्करण में डेव मैल्टजर ने द उसोज़ के सैगमेंट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि द उसोज़ का सामना किस सुपरस्टार के साथ हो सकता है। डेव मैल्टजर ने बताया कि द उसोज़ का सामना अब ब्लजिन ब्रदर्स के साथ हो सकता है और वो लोग स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उसोज़ को चैलेंज कर सकते हैं। इस हफ्ते हुए प्रोमो से बात सामने आई है कि इन दोनों टीमों के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस हफ्ते इन दोनों टीमों की कोई झड़प देखने को नहीं मिली।
इस दौरान मैल्टजर ने ये नहीं बताया कि इन दोनों टीमों के बीच कब मैच होगा। लेकिन इस बात के चांस काफी बढ़ गए हैं कि जल्द ही इन दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी और फास्टलेन पीपीवी में इनके बीच चैंपियनशिप मैच हो सकता है। जब से द उसोज़ ने अपनी गिमिक चेंज की है, उनके प्रदर्शन में जबरदस्त निखार देखने को मिला है। हील किरदार में आने के बाद उन्होंने फैंस के साथ-साथ आलोचकों का दिल भी जीता है। द उसोज़ की टीम रैसलिंग जगत की सबसे अच्छे टैग टीमों में से एक बन गई है। उसोज़ ने द न्यू डे, द बार, शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल की टीमों को धूल चटाई है। जिमी और जे उसो का जन्म 22 अगस्त 1985 को हुआ था और वो 3 बार के स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं। उसोज़ को उनके पिता रिकिशी ने ट्रेनिंग दी है और रॉ, स्मैकडाउन पर टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं। जिमी और जे उसो अनोआ'ई परिवार के सदस्य हैं। रोमन रेंस, रिकिशी, उमागा, योकोजुना का संबंध भी इसी परिवार से रहा है।