अगले हफ्त होने वाला स्मैकडाउन लाइव को एपिसोड शानदार रहेगा। यहां बहुत कुछ देखने को मिलेगा। क्योंकि रैसलमेनिया से पहले ये अंतिम एपिसोड होगा। खैर अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ल्यूक हार्पर का मुकाबला चैंपियन ब्रे वायट के साथ होगा। आज हुए इस एपिसोड के एक सैगमेंट में ल्यूक हार्पर ने सिस्टर एबगिल के मुद्दे पर बातचीत की। और अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ब्रे वायट को चुनौती दी। Pandora's Box has been opened.... @LukeHarperWWE challenges #WWEChampion@WWEBrayWyatt NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/qGLc5VFSe4 — WWE (@WWE) March 22, 2017 वैसे इससे पहले भी इन दोनों के बीच में काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। ब्रे वायट के चैंपियन बनने के बाद तो ल्यूक हार्पर वायट फैमिली से अगल हो गए थे। खैर इनके बीच में फूट तब पड़ी जब रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली को ज्वाइन किया। इसके बाद ल्यूक हार्पर ने बगावत कर दी। खास तौर पर उन्होंने शुरूआत में रैंडी ऑर्टन से लड़ाई की और उसके बाद ब्रे वायट को भी नहीं बख्शा। रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से होगा। रैंडी ऑर्टन ने भी बुरी तरह तीन हफ्ते पहले सिस्टर एबगिल को तहस नहस कर ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दी है। खैर अगले हफ्ते ही पता चल पाएगा की इन दोनों के बीच मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ेगा। लेकिन ये बात तय है कि ये मैच बड़ा ही अच्छा होगा। क्योंकि ये दोनों बहुत वक्त साथ ही रहे है। दोनों वायट फैमिली के सदस्य थे। और अब दुश्मन बन गए है। शायद हो सकता है कि इस मैच में रैंडी ऑर्टन भी दखलअंदाजी करें। और अगर रैंडी इस मैच के बीच में आते है तो फिर नजारा कुछ और ही होगा। NEXT WEEK: Former family members will face off when @LukeHarperWWE collides with @WWEBrayWyatt on #SDLive! pic.twitter.com/1xNPaEkASS — WWE (@WWE) March 22, 2017