इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस के बीच ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच हुआ, जिसके बीच में दखल दिया और रोमन रेंस और समोआ जो के ऊपर बुरी तरह से अटैक किया और उसके बाद इस मैच को नो कोंटेस्ट के रूप में ख़त्म कर दिया गया। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार कर्ट एंगल इस बात का एलान करेंगे कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना किस सुपरस्टार से होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एम्बुलेंस मैच हुआ था, जिसमें स्ट्रोमैन से हारने के बाद रोमन रेंस ने अपना सारा गुस्सा ब्रॉन के ऊपर निकाला था और उन्हें लहूलुहान कर दिया था। इसके बाद से ही स्ट्रोमैन के बारे में किसी को भी नहीं पता था। पिछले हफ्ते कर्ट एंगल ने रोमन रेंस और सामोआ जो के बीच मैच का एलान किया था, जिसके बाद सबको इस मैच का बेसबरी से इंतजार था। हालांकि कहीं न कहीं हर किसी को इस बात का अंदाजा था कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन दखल दे सकते हैं, क्योंकि एक तो उन्होंने चैंपियनशिप के लिए लड़ने के लिए पहले भी दिलचस्पी दिखाई है और इसके अलावा वो रोमन रेंस से भी अपना बदला लेना चाहते थे। हालांकि अब इतने केओस के बाद रॉ के जनरल मैनेजर ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में किस सुपरस्टार को चुनते हैं, इस बात को जानने का इंतजार हर किसी को है। कर्ट एंगल किसी भी स्टार के नाम का एलान करें, लेकिन अफवाहों की माने, तो समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अगर कर्ट एंगल अगले हफ्ते समरस्लैम में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए इसी मैच का एलान करें, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।