स्मैकडाउन का विमेंस डिवीजन काफी बेहतर है। इसकी झलक हर एपिसोड में देखने को मिली है। वहीं इसे ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन ने अगले हफ्ते के लिए विमेंस डिवीजन की चैंपियनशिप के लिए फेटल 5 वे नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया जिसमें जीतने वाली सुपरस्टार मनी इन द बैंक में नेओमी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ेगी। NEXT WEEK, @MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE @NatbyNature @CarmellaWWE & @TaminaSnuka will battle for a shot at @NaomiWWE at #MITB! #SDLive pic.twitter.com/LX1wZMfdqW — WWE (@WWE) May 24, 2017 दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बैकी लिंच और शार्लेट के पास बैकलैश पीपीवी में नटालिया और कार्मेला के हाथों मिली हार का बदला लेने का मौका था। इस मैच में बैकी और शार्लेट ने जीत दर्ज की साथ ही नटालिया एंड कंपनी को जवाब दिया। बैकलैश पीपीवी में विमेंस डिवीजन का 6 टैग टीम मैच हुआ जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। स्मैकडाउन में मैच के बाद विमेंस डिवीजन की सभी सुपरस्टार्स शेन मैकमैहन के पास पहुंचीं और सभी ने एक-के बाद एक विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मांगने लगी। हालांकि पहले शार्लेट इस बात को बोल चुकी थी कि वो बैकलैश के बाद चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाली है, लेकिन सभी की बात को ध्यान में रखते हुए , शेन मैकमैहन ने फेटल 5 वे नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया, जिसमें शार्लेट, बैकी लिंच, कार्मेला, नटालिया और टमिना स्नूका हिस्सा लेंगी। अभी स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन नेओमी हैं जिन्होंने एलिमिनेशन चेंबर में पहली बार खिताब को जीता था जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें टाइटल वापसी करना पड़ा था। हालांकि रैसलमेनिया 33 के ग्रेड स्टेज पर नेओमी ने फिर से खिताब जीता और अभी तक नेओमी ने अपने टाइटल को बरकरार रखा है। खैर, अब देखना होगा कि जब अगले हफ्ते नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच होगा तो किस सुपरस्टार के हाथ जीत लगती हैं और कौन मनी इन द बैंक पीपीवी में नेओमी के खिलाफ खिताब के लिए लड़ती हैं।