अगले हफ्ते Smackdown में नेओमी और कार्मेला का होगा मुकाबला

स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन अब काफी मजबूत हो चुका है। वैसे तो समरस्लैम के लिए यहां मैच बुक हो चुका है। समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना नटालिया करेंगी। लेकिन मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला भी है। समरस्लैम से पहले उनका मुकाबला अगले हफ्ते नेओमी के साथ होगा। ये मैच काफी अच्छा रहेगा।

NEXT WEEK: Miss #MITB @CarmellaWWE looks to avenge her loss to @NaomiWWE when they go toe-to-toe on #SDLive! pic.twitter.com/0KgzLO5eAq

— WWE (@WWE) August 2, 2017 आज स्मैकडाउन के शो में नेओमी, बैकी लिंच का मुकाबला नटालिया और कार्मेला के साथ हुआ। इस मैच में नटालिया से ज्यादा कार्मेला गुस्से में थी। वो भी नेओमी को देखकर। कार्मेला ने अपना गुस्सा निकाला भी। लेकिन वो नेओमी के सबमिशन से बच नहीं पाई। और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वैसे नटालिया और नेओमी का मैच समरस्लैम के लिए पहले ही बुक हो चुका है। लेकिन हो सकता है की कार्मेला समरस्लैम में अपना मनी इन द बैंक दांव पर लगाए। यानि की वो इसे कैश करवा सकती है। और अगर ऐसा होता है तो फिर समरस्लैम में इनके बीच मुकाबला काफी शानदार रहेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications