स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन अब काफी मजबूत हो चुका है। वैसे तो समरस्लैम के लिए यहां मैच बुक हो चुका है। समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना नटालिया करेंगी। लेकिन मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला भी है। समरस्लैम से पहले उनका मुकाबला अगले हफ्ते नेओमी के साथ होगा। ये मैच काफी अच्छा रहेगा। NEXT WEEK: Miss #MITB @CarmellaWWE looks to avenge her loss to @NaomiWWE when they go toe-to-toe on #SDLive! pic.twitter.com/0KgzLO5eAq — WWE (@WWE) August 2, 2017 आज स्मैकडाउन के शो में नेओमी, बैकी लिंच का मुकाबला नटालिया और कार्मेला के साथ हुआ। इस मैच में नटालिया से ज्यादा कार्मेला गुस्से में थी। वो भी नेओमी को देखकर। कार्मेला ने अपना गुस्सा निकाला भी। लेकिन वो नेओमी के सबमिशन से बच नहीं पाई। और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। GLOW TIME! @NaomiWWE and @BeckyLynchWWE STAND TALL as the #SDLive #WomensChampion makes Miss #MITB @CarmellaWWE tap! @NatByNature pic.twitter.com/m58thFutpR — WWE (@WWE) August 2, 2017 Can the #GlowFire of #SDLive#WomensChampion@NaomiWWE & @BeckyLynchWWE prevail over @NatbyNature & @CarmellaWWE?! pic.twitter.com/Ro3N8lrOMA — WWE (@WWE) August 2, 2017 वैसे नटालिया और नेओमी का मैच समरस्लैम के लिए पहले ही बुक हो चुका है। लेकिन हो सकता है की कार्मेला समरस्लैम में अपना मनी इन द बैंक दांव पर लगाए। यानि की वो इसे कैश करवा सकती है। और अगर ऐसा होता है तो फिर समरस्लैम में इनके बीच मुकाबला काफी शानदार रहेगा।