आज हुए स्मैकडाउन के शो में कई बिल्डअप देखने को मिले। जैसा की पहले से कहा जा रहा था कि रैसलमेनिया में जॉन सीना, निकी बैला Vs द मिज , मरीश का मैच देखने को मिल सकता है। फैंस के लिए थोड़ा बहुत खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि इनकी बीज बो दिए गए है। सबसे पहले बात करते है निकी बैला और नटालिया के मैच की। इस मैच में मरीश ने आकर पाइप से निकी को बुरी तरह पीट दिया जिस वजह से वो हार गई। इसके बाद बैटल रॉयल मैच में पहले जॉन सीना ने द मिज को एलिनिमेट किया, और इसके बाद गुस्से में आकर धोखे से मिज ने सीना को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसका मतलब साफ-साफ है कि अब इनकी लड़ाई की शुरूआत हो चुकी है, और रैसलमेनिया में इनका मैच देखने को मिल सकता है।
अब ये लड़ाई लंबी चलेगी। और बड़ी खबर अब ये है कि अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के मिज टीवी शो में मिज के स्पेशल गेस्ट जॉन सीना होंगे। यहां पर मरिश भी मौजूद रहेंगी। WWE ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। और अब देखने वाली बात ये होगी की इस शो में अब क्या होगा। क्या यहां से इनकी स्टोरीलाइन रैसलमेनिया तक जाएगी। इन सब का सवाल अब अगले हफ्ते इस शो में ही मिल पाएगा।