आज हुए स्मैकडाउन के शो में कई बिल्डअप देखने को मिले। जैसा की पहले से कहा जा रहा था कि रैसलमेनिया में जॉन सीना, निकी बैला Vs द मिज , मरीश का मैच देखने को मिल सकता है। फैंस के लिए थोड़ा बहुत खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि इनकी बीज बो दिए गए है।
सबसे पहले बात करते है निकी बैला और नटालिया के मैच की। इस मैच में मरीश ने आकर पाइप से निकी को बुरी तरह पीट दिया जिस वजह से वो हार गई। इसके बाद बैटल रॉयल मैच में पहले जॉन सीना ने द मिज को एलिनिमेट किया, और इसके बाद गुस्से में आकर धोखे से मिज ने सीना को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसका मतलब साफ-साफ है कि अब इनकी लड़ाई की शुरूआत हो चुकी है, और रैसलमेनिया में इनका मैच देखने को मिल सकता है।
Published 22 Feb 2017, 11:59 ISTNEXT WEEK: #MizTV returns to #SDLive, as @MikeTheMiz & @MaryseMizanin welcome special guest @JohnCena on @USA_Network. pic.twitter.com/9Its6MJvhO
— WWE (@WWE) February 22, 2017