जैसा की हमने कुछ दिनों पहले बताया था कि बेली को कंधे में चोट आई हैं जिसके कारण उनका समरस्लैम से लगभग बाहर होना तय है। इस बार की रॉ में बेली की पूरी जानकारी सामने आ गई हैं और वो चैंपियनशिप मैच से बाहर हो गई है। अब एलेक्सा ब्लिस के लिए समरस्लैम पीपीवी के लिए न्यू चैंलेंजर देखने को मिलेगा। क्योंकि अगले हफ्ते की रॉ के लिए नंबर वन कंटेंटर मैच एलान कर दिया गया है।
इस हफ्ते की रॉ में साशा बैंक्स का मैच एमा और एलेक्सा फॉक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। साशा बैंक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया। विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस इस दौरान कमेंट्री टेबल पर बैठी हुई थी। उसके कुछ देर बाद नाया जैक्स का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में मिकी जेम्स और डाना बूक्स के साथ हुआ। नाया जैक्स ने इस मैच में जीत हासिल की और नंबर वन कंटेंडर के लिए खुद को क्वालिफाइ किया। सुपरस्टार बेली को लास्ट रॉ के एपिसोड में नाया जैक्स के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट आई थी। कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व रॉ चैंपियन साशा बैंक्स अब बेली जगह लेंगी। साशा के लिए प्लान तैयार कर दिया गया है अब नाया जैक्स का मैच रॉ में बैंक्स के खिलाफ होगा। वहीं साशा उसमें जीत दर्ज करेंगी और समरस्लैम के लिए एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला करेंगी। उससे पहले रॉ में नंबर वन कंटेंडर के लिए शासा बैंक्स और बेली के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को काफी पंसद किया गया था वहीं बेली ने साशा बैंक्स पर जीत दर्ज कर समरस्लैम में मैच हासिल किया था। लेकिन अब बेली का सपना चैंपियनशिप के लिए सपना ही रह गया। इससे पहले भी बेली विमेंस चैंपियनशिप के लिए ब्लिस के खिलाफ लड़ी है लेकिन हार का सामन करना पड़ा। खैर, अब देखना होगा कि साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच होने वाले नंबर वन कंटेंडर मैच में किसकी जीत होती है और इस साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में एलेक्ला ब्लिस को कौन चैलेंज करता है।