क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दुश्मनी धीरे-धीरे ज्यादा गर्म होते जा रही है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में जैरिको और सैमी बनाम ओवंस और समोआ का मैच हुआ, मैच का नतीजा तो नहीं निकला लेकिन जो और ओवंस ने जैरिको को काफी मारा, रेफरी के जरिए जैरिको को बचाया गया। जिसके बाद लॉकर रुम में जैरिको से अटैक के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा कि वो अगले हफ्ते केविन ओवंस को अपने हाईलाइट रील में बतौर गेस्ट बुला रहे है जहां वो उन्हें एक्सपोज कर देंगे।
अब, रैसलमेनिया 33 में यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको का सामना केविन ओवंस के खिलाफ होने वाला है। दरअसल, जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती काफी अच्छी चल रही थी। लेकिन रॉ के एक एपिसोड में फेस्टिवल ऑफ प्रेंडशिप में केविन ओवंस ने जैरिको पर अटैक कर दिया जिसके बाद वो गंभीर रुप से घायल हो गए, हालांकि ओवंस का अटैक यहीं नहीं रुका उन्होंने क्रिस जैरिको पर लाइव इवेंट के दौरान भी हमला किया। जैरिको ने खुद पर हुए अटैक का बदला केविन ओवंस से फास्टलेन पीपीवी में लिया जब ओवंस का मैच गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहा था, तभी जैरिको ने दखल दी जिसका फायदा गोल्डबर्ग ने उठाया और 22 सेकेंड में चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
अपनी इस हार से बौखलाए ओवंस को जैरिको पर काफी गुस्सा आ रहा है, जो फास्टलेन के बाद रॉ के एपिसोड में देखने को मिल रहा है। केविन ओवस अब हाईलाइट रील में गेस्ट होंगे , जिसमें जैरिको उनको एक्सपोज करने का सोच चुके है,अगले हफ्ते की रॉ में देखना रोमांचक होगा जब दो पुराने दोस्त जब दुश्मन बनकर रिंग में एक साथ होंगे तो क्या होता है। लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि रॉ का ये नजारा काफी0 मजेदार होगा।