रैसलमेनिया 33 के लिए रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच का एलान कर दिया गया है लेकिन उससे पहले फैंस को अगले हफ्ते की रॉ में जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा क्योंकि कंपनी ने रॉ के आने वाले एपिसोड के लिए रोमन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान कर दिया है। ALSO NEXT WEEK: @BraunStrowman will go one-on-one with @WWERomanReigns, LIVE on #RAW! pic.twitter.com/LflneWls38 — WWE (@WWE) March 14, 2017 दरअसल, इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के खिलाफ हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया लेकिन उसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया से पहले अंडरटेकर को रिंग में ललकारा हालांकि अंडरटेकर तो नहीं आए लेकिन शॉन माइकल्स ने आके रोमन को ग्रैंड स्टेज के लिए सलाह दी। जब रोमन रिंग से बाहर निकल कर स्टेज पर खड़े हुए तो पीछे से स्ट्रोमैन ने अचानक से जबरदस्त धक्का दिया जिससे रोमन स्टेज के रैंप पर जा गिरे। .@BraunStrowman just BULLDOZED @WWERomanReigns!!!! The #MonsterAmongMen isn't finished with #TheBigDog! #RAW pic.twitter.com/Q40SZOdSBa — WWE (@WWE) March 14, 2017 फास्टलेन पीपीवी से पहले रोमन और स्ट्रोमैन का सामना रॉ के एपिसोड्स में कई बार देखने को मिला, रॉ में स्ट्रोमैन तो हावी रहे लेकिन पीपीवी में रोमन रेंस ने अपनी ताकत का नमूना सभी को दिखा दिया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया। ये जीत रोमन के लिए उस वक्त काफी खास थी क्योंकि रोमन रेंस को फैंस बू कर रहे थे। वहीं फास्टलेन के बाद स्ट्रोमैन ने रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस को रिंग में बुलाया लेकिन वहां अंडरटेकर आ गए तभी स्ट्रोमैन को रिंग छोड़ना पड़ा। हालांकि, स्ट्रोमैन अपनी हार का बदला लेने के लिए काफी बेचान हो रहे है, फास्टलेन के बाद भी स्ट्रोमैन की लड़ाई रोमन रेंस के खिलाफ खत्म नहीं हुई, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते की रॉ में जब रोमन और स्ट्रोमैन का मैच होगा तो क्या उलटफेर देखने को मिलेगा।