सर्वाइवर सीरीज से पहले एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स को फिर से चैलेंज कर दिया हैं। इन दोनों का मुकाबला अब क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में होगा। लेकिन इससे पहले एजे स्टाइल्स को अगले हफ्ते सिंह ब्रदर्स के साथ हैंडीकैप मैच में लड़ना हैं। WWE ने इसका एलान किया। वैसे पिछले महीने से कई बार एजे स्टाइल्स का मुकाबला सिंह ब्रदर्स के साथ हुआ है। और आज भी सिंह ब्रदर्स रिंग में आ गए। लेकिन एजे स्टाइल्स ने उनकी धुनाई कर दी।
एजे स्टाइल्स ने भी कड़ी प्रतिक्रिया ट्वीटर पर जाहिर की।
इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए एक और बड़ा मैच का एलान केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन के बीच किया गया है। ये मैच डेनियल ब्रायन ने शो के अंतिम में किया। दरअसल केविन ओवंस और सैमी जेन दोनों से पूरे रोस्टर नाराज हैं। पिछले कई हफ्तों से इन्होंने खिलाफ जाकर काम किया हैं। आज डेनियल ब्रायन ने उऩ्हें फायर करने की धमकी देकर मेन इवेंट में न्यू डे के साथ मैच रखा। मैच हुआ भी इसे केविन ओवंस और सैमी ने जीता। हालांकि इस बीच रिंग में कुछ और ही नजारा देखने को मिला। रिंग अखाड़ा बन गया। सभी सुपरस्टार एक दूसरे से भिड़ गए। सभी से बचते हुए बैकस्टेज में केविन ओवंस डेनियल ब्रायन के पास गए। और उनसे फायर ना करने की भीख मांगने लगे। डेनियल ब्रायन ने फायर ना करने की बात कहते हुए उनका मैच अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन से फिक्स कर दिया।