WWE ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल को अब US चैंपियनशिप मैच में डाल दिया है। रैसलमेनिया 34 में वो रैंडी ऑर्टन और बॉबू रूड के खिलाफ टाइटल जीतने के लिए उतरेंगे। लेकिन उससे पहले जिंदर महल को इन दोनों रैसलरों की चुनौती से पार पाना होगा। WWE ने एलान किया है कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर जिंदर महल और उनके साथी सुनील सिंह टैग टीम मैच में बॉबी रूड और जिंदर महल का सामना करेंगे। JUST ANNOUNCED: #USChampion @RandyOrton & @REALBobbyRoode vs. @JinderMahal and Sunil @SinghBrosWWE NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/x3HvFdMpvA — WWE (@WWE) March 21, 2018 आज हुए स्मैकडाउन के दौरान जिंदर महल अपने साथी सुनील सिंह के साथ रिंग में पहुंचे। प्रोमो करते हुए महल ने लोगों द्वारा उनकी आलोचना किए जाने के बारे में कहा। महल ने आगे बोलते हुए कहा कि उनकी फिजिक और स्टाइल की वजह से वो बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने WWE को चुना। जिंदर महल के प्रोमो को बीच में काटते हुए बॉबी रूड की एंट्री हुई और उन्होंने महल को खरी-खोटी सुनाई। फिर यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन भी आ गए और जिंदर पर जमकर निशाना साधा। जिंदर महल ने अपना कोट उतारा और लग रहा था कि अब तीनों के बीच टक्कर होगी। तभी महाराजा ने सुनील सिंह को पकड़कर रैंडी ऑर्टन की तरफ धक्का दे दिया और खुद रिंग के बाहर भाग गए। रैंडी ऑर्टन और बॉबी रूड रिंग में खड़े रहे, लेकिन दोनों ने आपस में एक दूसरे पर अटैक नहीं किया। जिसके बाद WWE ने इस टैग टीम मैच का एलान किया, जोकि अगले हफ्ते स्मैकडाउन पर होगा। रैसलमेनिया 34 में यूएस टाइटल के लिए रैंडी ऑर्टन का सामना ट्रिपल थ्रैट मैच में जिंदर महल और बॉबी रूड के साथ होगा। द मॉडर्न डे महाराजा ने अपने करियर में सिर्फ WWE चैंपियनशिप ही जीती है, अब उनकी नजर यूएस चैंपियन बनने पर होगी।