इस साल रैसलमेनिया में रोंडा राउजी WWE में अपना पहला मैच लड़ने वाली हैं। वो मिक्स्ड टैग टीम मैच में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना करेंगी। रोंडा राउजी के लिए शायद इससे अच्छा पहला मैच लड़ने के लिए नहीं मिल सकता था। इस स्टोरी को शानदार तरीके से बिल्ड किया जा रहा है और कहीं न कहीं इसकी शुरूआत रैसलमेनिया 31 में हो गई थी, जब रोंडा ने द रॉक के साथ मिलकर हंटर और स्टेफनी के ऊपर अटैक किया था। अब रैसलमेनिया में ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है और दोनों ही टीम्स इस मैच के लिए खास तरह से ट्रेनिंग कर रही हैं और सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी लगातार पोस्ट की जा रही है। इसके अलावा दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छो़ड़ा। हालांकि जब से इस मैच का एलान कर्ट एंगल ने रॉ में किया है उसके बाद से ही यह चारों एक साथ रिंग में नजर नहीं आए हैं। फैंस को भी इस पल का काफी समय से इंतजार है। अब ऐसा लग रहा है कि फैंस की इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है और अगले हफ्ते कर्ट एंगल, रोंडा राउजी औऱ स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच एक साथ रिंग में नजर आएंगे। WWE ने इस बात की पुष्टि आधिकारिक ट्वीट करके दी। ALSO NEXT WEEK: @RealKurtAngle @RondaRousey @TripleH & @StephMcMahon will ALL be in the same ring on Monday Night #RAW! pic.twitter.com/gFDr4fFHPX — WWE (@WWE) March 27, 2018 अगले हफ्ते जब यह चारों रिंग में एक साथ आएंगे, तो फैंस को एक एक्शन पैक सैगमेंट देखने कोे मिल सकता है। इन चारों के इतिहास को देखा जाए, तो जब भी यह एक साथ रिंग में आए हैं तो किसी न किसी को मार जरूर पड़ी है। रैसलमेनिया से पहले यह दोनों टीम्स मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे।