रॉयल रंबल मैच रैंडी ऑर्टन ने अपने नाम किया तो वहीं जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन में अब वायट फैमिली की लड़ाई जॉन सीना के साथ शुरू हो गई है। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने सीना को खुली चुनौती दी। इसके बाद सीना का साथ वायट फैमिली के ही सदस्य ल्यूक हार्पर ने दिया। हालांकि इनके बीच हुए मैच में सीना और हार्पर की हार हो गई।
जाहिर सी बात है कि अब ये लड़ाई और आगे रैसलमेनिया तक जाएगी। स्मैकडाउन लाइव में आज एक बड़ी घोषणा ये हुई की अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का सामन जॉन सीना से होगा। अब ये दुश्मनी रैसलमेनिया तक चलेगी। क्योंकि रॉयल रंबल जीतकर रैंडी ऑर्टन पहले ही रैसलमेनिया की एंट्री पा चुके है। ऐसे में सीना के लिए अब मुश्किल हो सकती है। 12 फरवरी को एलिमिनेशन चैंबर मैच भी होना है। इस मैच में ब्रे वायट भी होंगे। हो सकता है कि बीच में रैंडी ऑर्टन आकर कुछ कर सकते है। रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना इससे पहले कई बार साथ भी आ चुके है, और कई बार एक दूसरे के खिलाफ भी गए है। देखने वाली बात ये भी होगी की इनके बीच में ल्यूक हार्पर क्या अहम रोल निभाएंगे। स्मैकडाउन लाइव शोक के बाद टॉकिंग स्मैक में भी रैंडी ऑर्टन का गुस्सा साफ नजर आ रहा था। उन्होंने सीना को खुली चुनौती दी है। रैंडी का कहना था कि, "वो सीना से टाइटल छीनकर रहेंगे, और मैं जॉन सीना से लड़ने के लिए तैयार हूं। ये लड़ाई में रैसलमेनिया तक जारी रखूंगा, और अपना काम कर के रहूंगा। मैं जॉन सीना से डरता नहीं हूं"। ORTON: Next week, I'm going to take @JohnCena's pride, and at @WrestleMania, I'm going to take his TITLE! #TalkingSmack @Randyorton pic.twitter.com/JJ54qMOeaJ — WWE Network (@WWENetwork) February 1, 2017 वैसे इनके मुकाबले के बीच में बहुत सारे नए रूप देखने को मिल सकते है। क्योंकि रैंडी ऑर्टन के साथ ब्रे वायट है तो वहीं ल्यूक हार्पर ने बगावत कर दी है, और वो सीना के साथ आ चुके है। ये वक्त ही बताएगा की ये लड़ाई कहां तक जाएगी।