मंडे नाइट रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस पर वार किया था जबकि इस बार नाया जैक्स और एमा ने टीम बनाकर साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस को हरा दिया और नो मर्सी पीपीवी के लिए फेटल 4वे मैच में जगह पक्की की। जबकि अब नाया जैक्स ने ब्लिस के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है।
रिंग के बाहर एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स दोनों अच्छी दोस्त है लेकिन रिंग के अंदर दोनों एक दूसरे की दुश्मन। दोनों की दोस्ती में दरार पिछले हफ्ते आई जब ब्लिस की जीत के बाद नाया जैक्स ने उन्हें रिंग में सुपलेक्स दे दिया था। हालांकि इससे पहले भी इनकी दोस्ती के पोस्ट सोशल मीडिया पर आते रहते थे।Listen @AlexaBliss_WWE I love you...I just don't LIKE you very much right now ???. #Fatal4Way #NoMercy pic.twitter.com/M3PgGYBHQW
— Nia Jax (@NiaJaxWWE) September 5, 2017
नाया जैक्स ने अब साफ कर दिया है कि रॉ की विमेंस चैंपियन अब वो बनान चाहती हैं। जिसको देखते हुए फैंस के लिए धमाकेदार स्टोरीलाइन बनाई गई है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए ब्लिस और नाया जैक्स एक दूसरे को समझा रहे हैं।
#Repost @wwe ・・・ #TeamRude strikes again! #WWELexington A post shared by Alexa_Bliss (@alexa_bliss_wwe_) on
Advertisement