नाया जैक्स रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान एक बड़ी बेबीफेस के तौर पर गई थीं और काफी आसानी से उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया था, लेकिन, क्या उन्हें पता था रैसलमेनिया की रात को उनकी जीत होने वाली है? रैसलमेनिया मैच में नाया जैक्स एक विवादास्पद स्टोरीलाइन का हिस्सा थीं जिसमें वो अपनी पूर्व बेस्ट फ्रेंड एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ने वाली थीं। इसी वजह से फैंस को ऐसा लग रहा था सबसे ज्यादा लंबे समय तक रॉ की विमेंस चैंपियन रहीं एलेक्सा ब्लिस को जैक्स हराने वाली हैं। यह पहला टाइटल है जिसे नाया ने अपने करियर के दौरान जीता है। बेशक, ब्लिस मनी इन द बैंक में एक बार फिर चैंपियन बनीं। हालांकि चैंपियनशिप को गंवाने से दो महीने पहले तक नाया जैक्स विमेंस डिवीजन पर राज करने में कामयाब रहीं जिसके बाद उन्होंने अपने टाइटल को अपनी पूर्व बेस्ट फ्रेंड के हाथों गंवा दिया। नाया ने हाल ही में KUSI न्यूज़ से बाते की जहां उन्होंने यह खुलासा किया कि वह खुद नहीं जानती थीं कि रैेसलमेनिया की रात को वह रॉ की विमेंस चैंपियन बनने वाली है। "मैंने उस रात जीतने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे बर्फ में बताया गया कि मैं जीतने वाली हूं और जब मैंने दूसरा समोअन ड्राप दिया और भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और मैं रो गईं।" रैसलमेनिया में अपनी जीत के बाद नाया जैक्स काफी इमोशनल हो गई थीं लेकिन क्योंकि जैक्स उस समय एक बेबीफेस थीं यह रिएक्शन उनके लिए सबसे अच्छा था नाया जैक्स अगले महीने एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में एलेक्सा ब्लिस का सामना करेंगी इस उम्मीद में कि वह अपनी चैंपियनशिप वापस पा लें, लेकिन अफवाहों के अनुसार रोंडा राउजी भी इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा