नाया जैक्स ने रॉ के लेटेस्ट एपिसोड में रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्स ब्लिस पर अटैक इसलिए किया क्योंकि वह अपने मौके का इंतज़ार करते-करते थक चुकीं थीं। जैक्स ने बताया की समय आ गया था जब वह अपने मौके खुद बनाएं। पिछली रात रॉ में हुए एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। समरस्लैम में साशा बैंक्स ने मैच जीतकर चौथी बार चैंपियनशिप जीती थी और आठ दिन बाद ही कल वह अपने टाइटल डिफेंड करने में नाकाम रहीं। एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप दूसरी बार अपने नाम की, लेकिन जब वह अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहीं थीं उसकी समय नाया जैक्स ने आकर उनपर अटैक कर दिया और उनपर इलेक्ट्रिक चेयर से वार किया। नाया जैक्स ने विमेंस चैंपियनशिप के साथ पोज़ किया और शो खत्म हुआ। रॉ के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नाया जैक्स से जब पूछा गया कि उनके अटैक का कारण क्या था तो उन्होंने कहा, "मैं इंतज़ार कर थक चुकी थी और अब मैं अपने मौके खुद बनाना चाहती हूं।"
एलेक्सा ब्लिस ने हफ़्तों तक नाया जैक्स का इस्तेमाल किया और उनकी फ्रेंडशिप को यूज़ करते हुए खुद चैंपियन बनी रहीं। लेकिन अब ऐसा नज़र आता है कि नाया जैक्स अपनी बेस्ट फ्रेंड पर फोकस करेंगी और उनकी नज़र गोल्डन बेल्ट पर है। बेली की इंजरी होने के बाद और साशा बैंक्स के ट्रांजीशन चैंपियन की तरह इस्तेमाल करने के बाद यह साफ़ हो गया है कि अगली रॉ विमेंस WWE चैंपियनशिप फिउड नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच होगी। काफी फैंस का मानना था कि नाया जैक्स 2017 की शुरुआत से ही टाइटल पिक्चर में इन्वॉल्व रहेंगी लेकिन WWE ने किसी कारणवश अभी तक ऐसा नहीं किया था, लेकिन अब जैक्स का सही समय आ चुका है। अगले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस अपनी प्रतिक्रिया देंगी और यह फिउड जारी रहेगी।