Nia Jax Returns: WWE SmackDown में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इसी बीच एक जायंट स्टार ने चौंकाने वाली वापसी की और आते ही चैंपियन की हालत खराब कर दी। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि नाया जैक्स (Nia Jax) हैं। जैक्स काफी समय से एक्शन से बाहर थीं और अब उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) पर अटैक किया। दोनों के बीच भविष्य में मैच हो सकता है।
SmackDown में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में हराने और चैंपियनशिप रिटेन करने को लेकर बात की। इसी बीच जेड कार्गिल ने दखल दिया और बताया कि वो सबसे अलग हैं। उन्होंने खुद को बेहतर बताया और टिफनी ने मैच का आईडिया सामने रखा।
टिफनी स्ट्रैटन और जेड कार्गिल के बीच तुरंत ही मैच देखने को मिल गया। दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुछ तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अचानक नेओमी ने आकर जेड कार्गिल पर अटैक किया और इसी के चलते मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। नेओमी और टिफनी का कंफ्रंटेशन हुआ। नेओमी वहां से चली गईं और इसके बाद बड़ा सरप्राइज मिला।
नाया जैक्स ने आकर टिफनी स्ट्रैटन पर अटैक किया। उन्होंने विमेंस चैंपियन पर लेग ड्रॉप लगाया और उन्हें अनाइलेटर मूव दिया। यह देखकर फैंस एकदम ही हैरान रह गए। जैक्स Elimination Chamber 2025 में आखिरी बार नज़र आई थीं, जहां उन्हें और कैंडिस लेरे को टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस ने हरा दिया था। नाया ने शानदार अंदाज में वापसी की है।
WWE Backlash 2025 में हो सकता है टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स का मैच
टिफनी स्ट्रैटन WrestleMania में बड़ी जीत दर्ज करके आ रही हैं और ऐसे में उनके पास काफी आत्मविश्वास होगा। दूसरी ओर नाया जैक्स का लक्ष्य दोबारा विमेंस चैंपियनशिप हासिल करना है। इसी वजह से WWE दोनों के बीच Backlash 2025 में मैच बुक कर सकता है। अगले महीने यह इवेंट देखने को मिलेगा और टिफनी-जैक्स का WWE विमेंस टाइटल मुकाबला इस शो में देखना जरूर रोचक रहेगा। यहां से दोनों के बीच स्टोरी पूरी तरह से खत्म की जा सकती है।