Create

Raw में सुपरस्टार नाया जैक्स ने एक प्रोमो के जरिए नए रोमांटिक एंगल को छेड़ा

आज हुए रॉ पर हमें नाया जैक्स का एक अलग ही रूप देखने को मिला। ये वही हैं, जिन्हें अब तक एक विध्वंसक रैसलर के तौर पर दिखाया जा रहा था। इस सबसे पहले ये खबर आई थी कि इन्होंने साशा के साथ हुए मैच के दौरान मिली हार से आहत होकर WWE रॉ को कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया था। हालांकि जैसे ही वक़्त बदला, ये सर्वाइवर सीरीज में रॉ का हिस्सा बन गई थी और भले ही वो सोल सर्वाइवर नहीं थी लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था। उनका नया रूप कुछ ऐसा था जिसे देखकर खुद एंजो अमोरे भी हैरान हो गए क्योंकि नाया ने बैकस्टेज उनको 'हाऊ यू डूइंग' कहा। इस बात के साथ हमें टोटल डीवास पर लाना की वो बात सुनने में आया था जहां उन्होंने नाया के सिर्फ लड़ने वाले तरीके की जगह उन्हें थोड़ा सॉफ्ट होने के लिए कहा था। ये पहली बार नहीं है जब किसी महिला को इस तरह की कहानी मिली है। इनसे पहले एलिसा फॉक्स को नॉम डार और एलेग्जेंडर के साथ दिखाया गया था।

ये कहानी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि हमने उन्हें कभी इस रूप में नहीं देखा है, और ये एक नए एहसास होगा। लेखक: फिलिपा मैरी अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment