आज हुए रॉ पर हमें नाया जैक्स का एक अलग ही रूप देखने को मिला। ये वही हैं, जिन्हें अब तक एक विध्वंसक रैसलर के तौर पर दिखाया जा रहा था। इस सबसे पहले ये खबर आई थी कि इन्होंने साशा के साथ हुए मैच के दौरान मिली हार से आहत होकर WWE रॉ को कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया था। हालांकि जैसे ही वक़्त बदला, ये सर्वाइवर सीरीज में रॉ का हिस्सा बन गई थी और भले ही वो सोल सर्वाइवर नहीं थी लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था। उनका नया रूप कुछ ऐसा था जिसे देखकर खुद एंजो अमोरे भी हैरान हो गए क्योंकि नाया ने बैकस्टेज उनको 'हाऊ यू डूइंग' कहा। इस बात के साथ हमें टोटल डीवास पर लाना की वो बात सुनने में आया था जहां उन्होंने नाया के सिर्फ लड़ने वाले तरीके की जगह उन्हें थोड़ा सॉफ्ट होने के लिए कहा था। ये पहली बार नहीं है जब किसी महिला को इस तरह की कहानी मिली है। इनसे पहले एलिसा फॉक्स को नॉम डार और एलेग्जेंडर के साथ दिखाया गया था।
Well, whadda we got ova here? #RAW @NiaJaxWWE @real1 pic.twitter.com/kiiosMRhlA
— WWE (@WWE) December 5, 2017
ये कहानी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि हमने उन्हें कभी इस रूप में नहीं देखा है, और ये एक नए एहसास होगा। लेखक: फिलिपा मैरी अनुवादक: अमित शुक्ला
