Wrestling observer radio के ब्रायन अल्वारेज के मुताबिक, नाया जैक्स को फास्टलेन के मैच में जिताने की बात हुई थी। लेकिन आखिरी समय में प्लान में बदलाव की वजह से बैंक्स ने नाया जैक्स पर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही साथ फास्टलेन के मैच के अंत में कुछ इस प्रकार होना था कि साशा अपने आप को बचाने के लिए रोप्स को पकड़कर नाया जैक्स को रोल करेंगी। लेकिन साशा एक गलती कर बैठी और यह करने में असमर्थ रही। आपको बता दें कि फास्टलेन का यह मैच साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच में यह तीसरा मैच हुआ था। इससे पहले इन दोनों के बीच रॉयल रम्बल में मैच हुआ था और उसके अगली रात को रॉ में हुआ था। पिछले दोनों मैच में जीत नाया जैक्स की हुई थी। हालांकि इस बार साशा बैंक्स ने नाया जैक्स पर जीत हासिल की है। साशा बैंक्स दूसरी महिला रेसलर हैं, जो नाया जैक्स को पिन करके हराने में सफल रही है। पहली महिला रैसलर बेली हैं। साशा ने उसके बाद बेली और शार्लेट के मैच में इंटरफेयर करके बेली को जिताने में मदद कीऔर शेर्लोट की PPV में लगातार जीत की स्ट्रीक भी टूट गई। आपको बता दें कि आज हुए रॉ में ये एलान हो गया है कि विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स, बेली और शार्लेट के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। रैसलिंग में गलतियां होती रहती हैं, इसीलिए इसका इल्ज़ाम साशा पर नही लगाना चाहिए।