आज हुआ रॉ का एपिसोड खास रहा। वैसे तो रैसलमेनिया के लिए अधिकतर मैचों की घोषणा हो गई थी लेकिन आज के एपिसोड में कई और मैचों का निर्णय हुआ। रॉ का ये एपिसोड खासतौर पर सुपरस्टार नाया जैक्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। दो हफ्ते पहले रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच शार्लेट, बेली और साशा बैंक्स के बीच निर्धारित हो गया था। लेकिन अब इसमें एक नाम नाया जैक्स का भी जुड़ गया है। और अब रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट की जगह 4वें फैटल मैच होगा।
पिछले दो हफ्तों से लगातार नाया जैक्स चुनौती दे रही थी। आज मिक फोली को स्टैफनी ने निकाल दिया। जिसके बाद बैकस्टेज पर मिक फोली बेली से मिले, जहां पर बेली काफी भावुक दिखी। इसके बाद स्टैफनी से बेली ने इस बारे में काफी कुछ कहा। स्टैफनी ने अपना गुस्सा दिखाते हुए ये कहा कि आज तुम्हारा मैच नाया जैक्स के साथ होगा। और अगर नाया जैक्स जीत जाती है तो वो रैसलमेनिया में आ जाएंगी। इसके बाद बेली और नाया जैक्स के बीच मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। लेकिन अंत में नाया जैक्स ने बेली को हरा दिया। इसके बाद जो मैच पहले तीन विमेंस के बीच होने वाला था अब वो चार लोगों के बीच होगा।
इसके बाद नाया जैक्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा की अब उनका मकसद सिर्फ रैसलमेनिया में जीत हासिल करना है।नाया ने ये भी कहा रैसलमेनिया में सभी को पता चल जाएगा की क्यों पूरा वर्ल्ड उन्हें पसंद नहीं करता है। उधर जब इन दोनों के बीच मैच चल रहा था तो साशा बैंक्स और शार्लेट भी बैक्स्टेज में इस मैच को काफी करीब से देख रही थी। खैर अब रैसलमेनिया का सभी को इंतजार है। और वहीं पता चलेगा की विमेंस चैंपियनशिप का ताज किसके सिर सजेगा।